Karwa Chauth 2025: बॉलीवुड की हसीनाओं ने मनाया सोलह श्रृंगार का पर्व, देखें ग्लैमरस लुक…

Neha Mishra
Karwa Chauth 2025
Karwa Chauth 2025

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर बॉलीवुड की कई मशहूर अभिनेत्रियों ने सोलह श्रृंगार के साथ अपने व्रत का पालन किया। इस मौके पर शिल्पा शेट्टी, मीरा कपूर, रवीना टंडन, गीता बसरा जैसी अभिनेत्रियाँ अनिल कपूर के घर आयोजित करवा चौथ समारोह में शामिल हुईं। हर साल की तरह इस साल भी यह समारोह धूमधाम से मनाया गया।

शिल्पा शेट्टी का ग्लैमरस लुक

Karwa Chauth 2025
Karwa Chauth 2025

शिल्पा शेट्टी इस बार करवा चौथ पर लाल रंग की खूबसूरत ड्रेस में दिखाई दीं। उन्होंने अपने आउटफिट को व्हाइट बॉटम के साथ पेयर किया था। उनके गले में डायमंड नेकलेस, माथे पर लाल बिंदी और मांग में पति राज कुंद्रा का सिंदूर उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा था। उनका यह स्टाइलिश और पारंपरिक अंदाज दर्शकों का ध्यान खींच रहा था।

Read more: Bihar Election 2025: NDA का सीट बंटवारा लगभग तय! चिराग पासवान बोले ‘ऑल इज वेल’

मीरा कपूर की परफेक्ट साड़ी

मीरा कपूर ने करवा चौथ के लिए सुर्ख लाल रंग की जॉर्जट साड़ी चुनी। इसके साथ उन्होंने हैवी वर्क वाला मैचिंग ब्लाउज पहना। हाथों में मेहंदी, माथे पर लाल बिंदी और हैवी ईयररिंग्स के साथ उनका लुक बेहद प्यारा और आकर्षक लग रहा था।

गीता बसरा का स्टाइलिश अंदाज

गीता बसरा का लुक इस बार बेहद स्टाइलिश और देखने लायक था। उन्होंने रेड साटिन साड़ी के साथ हैवी स्लीवलेस ब्लाउज पहना। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ढेर सारी चूड़ियाँ, हैवी ईयररिंग्स और बन हेयरस्टाइल अपनाया, जिसपर सफेद गजरा बहुत सूट कर रहा था।

Read more: Bihar Election 2025: बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर! राजद में शामिल हुए जदयू के तीन बड़े नेता

रवीना टंडन की रॉयल वाइब्स

रवीना टंडन की रॉयल वाइब्स

रवीना टंडन ने इस करवा चौथ पर येलो कलर की हैवी साड़ी और फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनकर रॉयल वाइब्स दी। गले में ग्रीन नेकलेस और मांग में सिंदूर लगाए रवीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनके हेयरस्टाइल को येलो गजरे के साथ पूरा किया गया।

अन्य बॉलीवुड हस्तियों का आकर्षक अंदाज

कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर पिंक कलर की साड़ी और गोल्ड जूलरी के साथ अनिल कपूर के घर पहुंचीं। आदर जैन की पत्नी अलेखा आडवाणी ने रेड सूट पहनकर पहली बार करवा चौथ मनाया। उनकी जेठानी अनीसा शरारा सूट में नजर आईं।

चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने रानी गुलाबी रंग का सूट और रेड दुपट्टा पहनकर अपने लुक को बेहद प्यारा बनाया। वहीं, महीप कपूर ने रेड सूट और ग्रीन शलवार में हैवी जूलरी और मांग में सिंदूर सजाकर परंपरागत अंदाज अपनाया।

Read more: Rekha Birthday: बॉलीवुड की ‘एवरग्रीन डीवा’ रेखा का बर्थडे आज, जानें उनकी सफलता और शादी से जुड़ी अहम बातें…

 

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version