Kashi से उम्मीदवार हिमांगी सखी ने कहा-‘मैं गंगा पुत्र पीएम मोदी के सामने शिखंडी की तरह खड़ी हूं’

Aanchal Singh
varanasi election 2024

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मतदान की घड़ी नजदीक आ गई है. ऐसे में पक्ष-विपक्ष दोनों की ओर से चुनावी मैदान में पहले चरण से ही बढ़त बनाने के लिए जोर-आजमाइश शुरु हो चुकी है. हर दिन एक नया मुद्दा उभर कर सामने आ रहा है और चुनाव का रंग रूप भी बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. राजनीतिक दल लगभग अपनी आधी लड़ाई चुनाव शुरु होने से पहले ही लड़ लेते है. चुनावी रण में बयानबाजी का सिलसिला तो बहुत ही आम हो गया है. इस बार लोकसभा चुनाव में वाराणसी लोकसभा सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है,क्योंकि यहां से भाजपी की ओर पीएम मोदी चुनावी मैदान में है और उनके खिलाफ इस सीट से हिन्दू महासभा ने किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को चुनावी मैदान में उतारा है.

Read more: 15 अप्रैल को CM Kejriwal की गिरफ्तारी याचिका पर SC करेगा सुनवाई

स्वामी चक्रपाणि ने PM Modi पर किया जुबानी हमला

बताते चले कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा की तरफ से स्वामी चक्रपाणि ने देशभर में 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है. जिसमें से एक सीट वारणसी की भी है. इस सीट से हिन्दू महासभा ने किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है. वाराणसी से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद हिमांगी सखी चुनाव प्रचार के मैदान में कूद गई हैं. इस दौरान हिन्दू महासभा के स्वामी चक्रपाणि खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है और उन पर जुबानी हमले कर किए जा रहे हैं.

स्वामी चक्रपाणि ने BJP पर कसा तंज

इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि, स्वामी चक्रपाणि ने कहा, बीफ खाने वालों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में बुला लिया गया लेकिन हमारे संघर्षों को नजरअंदाज करते हुए हमें आमंत्रण तक नहीं दिया गया, ना ही ट्रस्ट में जगह दी गई. इसलिए हिंदू जन जागृति के उद्देश्य से हमने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को उतारने का एलान किया है. इसी क्रम में वाराणसी से अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को चुनावी मैदान में उतारा है.

Read more: ‘ये टुकड़े-टुकड़े गैंग का गठबंधन’ विपक्षी दलों के Manifesto पर अनुराग ठाकुर का तंज

‘किन्नरों के हक के लिए चुनाव लड़ रही’

वाराणसी से चुनाव लड़ने वाली हिमांगी सखी ने कहा, कि गंगा पुत्र पीएम मोदी के सामने मैं शिखंडी की तरह खड़ी हो गई हूं. उन्होंने कहा कि वह किन्नरों के हक के लिए बनारस से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरी हैं. किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ने बताया कि उनका मुख्य मुद्दा है कि किन्नर को उनका हक मिले, शिक्षा मिले और विधानसभा से लेकर लोकसभा तक में एक-एक सीट किन्नरों के लिए रिजर्व की जाए. उन्होंने राहुल गांधी को भी शरणागत होने की नसीहत दी. हिमांगी सखी ने ज्ञानवापी मंदिर की भी पैरवी करते हुए कहा कि वहां मंदिर बनना चाहिए. विध्वंस करके मंदिर तोड़कर वहां मस्जिद बना दी गई थी.

‘किन्नर समाज का प्रतिनिधित्व कर रही’

चुनाव प्रचार के लिए वाराणसी पहुंची हिमांगी ने बताया कि उन्हें महासभा ने उम्मीदवार वाराणसी से बनाया है. इसलिए वाराणसी से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने किन्नर समाज का प्रतिनिधित्व भी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा में किन्नर के लिए सीट आरक्षित हुई होती, तो आज उन्हें यह सब करने की जरूरत न पड़ती. हिमांगी ने आगे कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा के चक्रपाणि जी महाराज ने उन्हें अवसर दिया है. उन्होंने जो काम किया है यदि यही काम देश के राजाओं ने किया होता, तो उन्हें काफी आनंद की अनुभूति होती कि हमें हमारे समाज में आगे बढ़ाने के लिए और संसद में अपनी बात को उठाने के लिए चुना गया है.

Read more: BJP ने स्टार प्रचारकों की सूची में किया सुधार,एकनाथ शिंदे और अजित पवार का हटाया नाम

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version