कौशांबी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) संदीपन घाट थाना क्षेत्र के हरराय पुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर जमीनी विवाद को लेकर 3 लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। कौशांबी जनपद में शुक्रवार की अल सुबह दलित परिवार की जमीनी विवाद में सोते समय ससुर, बेटी और दामाद को गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

बताया जा रहा है कि बेटी प्रेग्रेंट थी और दो दिन पहले ही अपने पति के साथ मायके आई थी। ट्रिपल मर्डर (triple murder) से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। घटना से आक्रोशित स्वजनों ने आसपास मौजूद 6 से 7 घरों में आग लगा दी। जिससे घटना स्थल पर अफरातफरी मच गई। आग की लपटों के साथ चारो ओर चीखने- चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
READ MORE: गोल्ड मेडल विजेता अरबाज अंसारी का उपमेयर ने किया भव्य स्वागत
जमीनी विवाद हत्या की जड़
कौशांबी में ट्रिपल हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक यह मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र में हरराय पुर के पटना चौराहे की है। मृतक परिवार का अपने पड़ोसियों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर इनके बीच में पहले भी झगड़े हो चुके है। इसी क्रम में आरोपियों ने शुक्रवार की अल सुबह पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया। लाठी डंडा लेकर आए आरोपियों ने मृतक परिवार में जो भी सामने नजर आया, उसके ऊपर वार किया।
प्रशासन ने तैनात किया पुलिस फोर्स

आरोपियों ने पीड़ित परिवार के लोगों पर तब तक ताबड़तोड़ वार करते रहे। जब तक कि वो पूरी तरह से मर नही गए। पड़ोसियों के बताया कि मृत शख्स की प्रेग्नेंट बेटी और दामाद दो दिन पहले ही उनके घर आए थे। आरोपियों ने शख्स पर हमला किया तो पहले बेटी और फिर उसके दामाद बचाने के लिए आ गए। ऐसे में आरोपियों ने इन्हें भी नहीं बख्सा और इनके ऊपर भी लाठी डंडे से वार किया। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं, तीनों मर्डर को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके तनाव बना हुआ है।
READ MORE: नल कनेक्शन देने के मामले में यूपी बना देश में नम्बर-1
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी
कौशांबी के एसपी बृजेश श्रीवास्तव कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मौके पर पुलिस फोर्स शांति-व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश में जुटी हुई है। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक वो शव को यहां नहीं ले जाने देंगे। इसके आलावा आक्रोशित स्वजन और ग्रामीणों ने बंद घरों को आग के हवाले कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। एसपी का कहना है कि फोर्स मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल भूमि संबंधी विवाद सामने आया है।