Kazakhstan Plane Crash: Azerbaijan Airlines का विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश, अब तक 42 लोगों की मौत

Aanchal Singh
Kazakhstan Plane Crash

Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान (Kazakhstan) के अक्तौ शहर के पास आज एक बड़ा विमान हादसा हो गया. अजरबैजान एयरलाइंस (Azerbaijan Airlines) का एम्ब्रेयर E190AR विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। विमान में कुल 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 25 लोग घायल हुए, लेकिन वे बचने में सफल रहे। स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, विमान क्रैश होने से पहले ही कुछ यात्रियों को बचाया गया था।

Read More: Kazakhstan में Christmas पर विमान हादसा, 105 यात्री और 5 चालक दल के सदस्य थे सवार

जारी हुए कई वीडियो फुटेज

जारी हुए कई वीडियो फुटेज

बताते चले कि, बचावकर्मियों की सूझ-बूझ से कई लोग विमान से बाहर निकाले गए और उन्हें चिकित्सा सहायता दी गई। घटनास्थल से मिला वीडियो फुटेज में एक महिला को सदमे की हालत में देखा गया, जिसे विमान के टेल (पिछले हिस्से) से बाहर निकाला गया। महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई थी, लेकिन वह दर्द से चिल्ला रही थी। एक अन्य वीडियो में एक आदमी को लंगड़ाते हुए देखा गया, लेकिन उसे कोई गंभीर चोट नहीं थी। हादसे के बाद घटनास्थल से दूसरे धुंधले वीडियो में मृतकों के शव भी नजर आए।

क्या था हादसे का कारण ?

क्या था हादसे का कारण ?

स्थानीय अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में बताया कि यह दुर्घटना पक्षी के विमान से टकराने के कारण हुई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के एक इंजन से पक्षी टकराए, जिसके कारण ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया। इस वजह से विमान में आग लग गई और कई यात्री बेहोश हो गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान दुर्घटना से पहले ही कुछ यात्री बेहोश हो चुके थे। हादसे के तुरंत बाद, विमान दो टुकड़ों में बंट चुका था और कुछ लोग घायल अवस्था में बाहर निकलते हुए नजर आए। उनके चेहरों पर हादसे का डर साफ दिख रहा था। फायर और रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विमान में लगी आग पर काबू पाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Read More: Gujarat में दो बड़े हादसे: ओखा बंदरगाह पर क्रेन गिरने से 3 की मौत, हाईवे पर बस-ट्रक टक्कर में 6 की जान गई

विमान के गिरने और आग लगने के वीडियो

विमान के गिरने और आग लगने के वीडियो

हादसे के बाद कई वीडियो सामने आए, जिसमें विमान को हवा में लहराते हुए देखा गया। वीडियो में दिख रहा है कि विमान की ऊंचाई तेजी से घट रही थी और कुछ ही सेकंड में यह जमीन से टकरा गया। इसके बाद विमान में भयंकर आग लग गई। दूसरे वीडियो में देखा गया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद, रेस्क्यू टीम ने आग बुझाई और कुछ यात्री विमान से बाहर निकले। कुछ अन्य यात्री जिन्हें विमान के अंदर फंसा हुआ था, उन्हें रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला। तीसरे वीडियो में विमान को ऊंचाई पर जाने की कोशिश करते हुए दिखाया गया, लेकिन इस प्रयास में वह सफल नहीं हो पाया और विमान का रुख नीचे की ओर हो गया, जिसके बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

GPS जैमिंग की संभावना

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि विमान को GPS जैमिंग की समस्या का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह से विमान की दिशा को सही तरीके से नियंत्रित नहीं किया जा सका और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा कजाकिस्तान (Kazakhstan) के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है और दुर्घटना की जांच अभी भी जारी है।

Read More: Uttarakhand Bus Accident : उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाईं में गिरी बस, 4 लोगों की मौत

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version