Kedarnath Dham : फूलों से महका केदारनाथ, कपाट खुले, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़- जानें सबसे पहले किसने किए दर्शन…

Mona Jha
Kedarnath Dham
Kedarnath Dham

Kedarnath Dham :  आज शुक्रवार को सुबह सात बजे से ही वृष लग्न में केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इस मौके पर हजारों भक्त कपाट के उद्घाटन के इस पावन पल में शामिल हुए। कपाट खुलते ही केदारघाटी हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी। कपाट खुलने से कुछ ही देर पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी केदारनाथ पहुंचे और दर्शन किए।

Read more : Jagannath Temple के ध्वज को लेकर बड़ा रहस्य.. चील ने उड़ाया ध्वज, क्या है इसके पीछे छिपी अनहोनी की भविष्यवाणी?

इतने क्विंटल फूल-मालाओं से किया गया सुसज्जित

कपाटोद्घाटन के लिए मंदिर को 108 क्विंटल फूल-मालाओं से सुसज्जित किया गया है। वहीं, शासन, प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ सुरक्षा बल को भी तैनात किए गए है।

श्रद्धालुओं के लिए रात में रुकने का किया गया इंतज़ाम

केदारनाथ में 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के लिए रात में रुकने का इंतज़ाम किया गया हैं। वहीं, श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने का कहना है कि कपाट खुलने के बाद से दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था भी लागू कर दी जाएगी।

पुष्कर सिंह धामी ने ज़ाहिर की खुशी

श्री केदारनाथ धाम अपने संपूर्ण वैभव के साथ सज संवरकर तैयार हो चुका है। शुक्रवार प्रात काल विधि विधान के साथ शुभ मुहूर्त में कापट उद्घाटन के साथ ही भक्तगम देवाधिदेव महादेव केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। मेरे लिए भी अत्यंत सौभाग्य का क्षण है कि मैं भी कपाटोद्घाटन के दौरान श्री केदारनाथ धाम में उपस्थित रहूंगा।

Read more : Kainchi Dham Temple: हनुमान जन्मोत्सव पर कैंची धाम में उमड़ेगा भक्तों का सैलाब, प्रशासन ने की व्यापक तैयारी

तुंगनाथ के कपाट आज खुलेंगे

आज शुक्रवार को डोली अपने मंदिर पहुंचेगी जहां शुभ लग्न पर सुबह 10.15 बजे तुंगनाथ मंदिर के कपाट भी खोल दिए जाएंगे। बृहस्पतिवार को तुंगनाथ की भूतनाथ मंदिर में ही विशेष पूजा की गई। यहां से सुबह 10 बजे तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ने भूतनाथ मंदिर की तीन परिक्रमा करने के बाद अपने मंदिर तुंगनाथ के लिए प्रस्थान किया। इसके बाद डोली रात्रि विश्राम के लिए चोपता पहुंची। इस मौके पर पूरा चोपता क्षेत्र बाबा तुंगनाथ के जयकारों से गूंज उठा।

मंदिर के प्रबंधक बलवीर सिंह नेगी के अनुसार शुक्रवार को सुबह 7 बजे डोली चोपता से प्रस्थान करेगी और चार किमी की पैदल दूरी तय कर सुबह 10 बजे तक मंदिर में पहुंच जाएगी। 

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version