कम नहीं हो रही केजरीवाल सरकार की मुश्किलें अब एक और मामले में CBI जांच की सिफारिश

Mona Jha
  • केजरीवाल सरकार की बढ़ी मुश्किलें!

Arvind Kejriwal News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं ईडी की ओर से भेजे गए 3-3 समन के बावजूद सीएम केजरीवाल अब तक एक बार भी पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं.ईडी द्वारा भेजे गए समन को केजरीवाल अवैध बता रहे हैं तो वहीं अब दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में खराब क्वालिटी की दवा के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद एक और मामले में केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं।

Read more : पीठ में चाकू घोंपकर की 55 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या..

उपराज्यपाल ने की CBI जांच की सिफारिश

सरकारी अस्पतालों में खराब क्वालिटी की दवा पर एक्शन के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक और मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं.उपराज्यपाल कार्यालय के मुताबिक दिल्ली सरकार की ओर से चलाए जा रहे मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी मरीजों के नाम पर पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी के फर्जी टेस्ट किए गए हैं.इस मामले में उपराज्यपाल ने अब सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है।

Read more : जोधपुर में सनातन धर्म को लेकर CM योगी का बड़ा बयान,कहा….

मोहल्ला क्लिनिक में फर्जी मरीजों का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि,अगस्त 2023 में कुल 7 मोहल्ला क्लीनिक में कुछ अनियमितताएं पाई गई थी.जहां का स्टाफ पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो के आधार पर गलत तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा था.सितंबर 2023 में इनके खिलाफ एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई.मोहल्ला क्लीनिक में आने वाले मरीजों की जांच करने का ठेका दिल्ली सरकार ने जिन दो प्राइवेट लैब को दिया हुआ है उनके नाम मेट्रोपोलिस हेल्थ केयर लिमिटेड और एगिलस डायग्नोस्टिक लिमिटेड है।

इन दोनों लैबों से जुलाई से सितंबर 2023 तक किए गए टेस्ट के रिकॉर्ड जुटाए गए थे जिसके बाद जांच में पाया गया कि,7 मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी और गलत मोबाइल नंबर दर्ज कर मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया और उनकी लैब जांच कराने के लिए कहा गया.इसमें से भी कई मोबाइल नंबर को एक से ज्यादा मरीजों के लिए इस्तेमाल किया गया.7 मोहल्ला क्लीनिक में जुलाई से लेकर सितंबर 2023 के बीच कुल 5 लाख 21 हजार 221 लैब टेस्ट कराए गए.जिसमें कुल 11 हजार 657 बार मरीज का मोबाइल नंबर शून्य लिखा गया जबकि 8 हजार 251 मामलों में मरीजों का नंबर ही नहीं लिखा गया था।

Read more : Punjab में 10वीं, 12वीं के बोर्ड एग्जाम इस दिन से..

भाजपा प्रवक्ता का आम आदमी पार्टी पर निशाना

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ईडी के सामने पेश नहीं होने पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि,अगर किसी को ड्रामा करने और विक्टम कार्ड खेलने के लिए ऑस्कर मिलना चाहिए तो अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को मिलना चाहिए…आम आदमी पार्टी उस बच्चे की तरह है जो बार-बार कहती है भेड़िया आया और लोग उसका विश्वास करना छोड़ देते हैं…जैसे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 7 समन टाल चुके हैं,वैसे अरविंद केजरीवाल भी 3 समन टाल चुके हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version