केजरीवाल जानबूझकर खा रहे कम खाना…,दिल्ली के LG का बड़ा आरोप

Mona Jha

Arvind Kejriwal health Update:दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के कार्यालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ्य स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। साथ ही एलजी के प्रधान सचिव ने दिल्ली के मुख्य सचिव को सीएम अरविंद केजरीवाल की हेल्थ को लेकर एक पत्र लिखा है।

जिसमें उन्होंने चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने दिल्ली के मुख्य सचिव को बताया कि मुख्यमंत्री जेल में तय डाइट चार्ट का पालन नहीं कर रहे।जिसमें 6 जून से 13 जुलाई के बीच केजरीवाल की डाइट और इंसुलिन से संबंधित गंभीर स्वास्थ्य चेतावनियों का जिक्र है।एलजी कार्यालय ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल जानबूझकर कम कैलोरी वाली डाइट ले रहे हैं और तय मानकों से कम आहार ले रहे हैं, जिससे उनका वजन कम हो रहा है।

Read more:Chhatrapati Shivaji का ‘वाघनख’ अब संग्रहालयों में प्रदर्शित होगा,एक ऐतिहासिक खंजर की कहानी

लेटर में क्या लिखा..

दरअसल दिल्ली राज निवास ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखा है। जेल अधीक्षक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पत्र में बताया गया कि एलजी ने मुख्यमंत्री की ओर से निर्धारित मेडिकल डाइट और दवाओं नहीं लेने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके कारणों का पता लगाया जाए, क्योंकि इससे सीएम केजरीवाल की तबीयत बिगड़ सकती है। जेल में तय डाइट नहीं लेने के कानूनी परिणाम भी हो सकते हैं।

एलजी के प्रधान सचिव ने पत्र में कई और बातों का जिक्र किया है। जिसमें कहा गया है कि जेल अधिकारी, मुख्यमंत्री को डाइट एक्सपर्ट की ओर से तय खाने के अलावा दवा और इंसुलिन की निर्धारित खुराक का सख्ती से पालन करने की सलाह दे सकते हैं। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि सीएम केजरीवाल को टाइप-2 डायबिटीज मेलिटस भी रहा है। इस संबंध में किसी भी गंभीर स्थिति से बचने के लिए ब्लड शुगर लेवल की निगरानी के सख्त प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।

Read more:योगी सरकार के नेमप्लेट वाले फैसले पर पूर्व IPS ने किया विरोध

“इस वजह से केजरीवाल का वजन हुआ कम”

दिल्ली एलजी के प्रधान सचिव ने सीएम केजरीवाल के वजन कम होने की खबरों को लेकर ये जानकारी दी है। उन्होंने पत्र में बताया कि मुख्यमंत्री ने जेल में तय डाइट प्लान का पालन नहीं किया, जिससे ऐसा हुआ। 6 जून से 13 जुलाई तक उन्होंने उचित खुराक नहीं लिया। वो जानबूझकर कम खाना खा रहे। इसी वजह से उनकी सेहत प्रभावित हुई है। उनका वजन गिरा है।

Read more:योगी सरकार के नेमप्लेट वाले फैसले पर पूर्व IPS ने किया विरोध

दिल्ली के मुख्य सचिव को लिखा गया पत्र

आपको बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से दिल्ली के चीफ सेकेट्री को ये चिट्ठी तब लिखी गई जब केजरीवाल के वजन कम होने की खबरें सामने आई। इस संबंध में एलजी वीके सक्सेना ने जेल प्रशासन और अधिकारियों से जानकारी ली थी। अब एलजी की ओर से तिहाड़ प्रशासन को अलर्ट रहने और सीएम केजरीवाल के डाइट चार्ट और दवा के संबंध में तय नियमों का पालन करने के भी निर्देश दिए हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version