Chandigarh में बना Kejriwal का नया शीशमहल? BJP ने शेयर की तस्वीर तो AAP ने मांगा अलॉटमेंट लेटर

Aanchal Singh
Sheeshmahal
Sheeshmahal

Sheeshmahal: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक नया दावा किया है जिसमें बीजेपी का कहना है कि,आम आदमी का दिखावा करने वाले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब पंजाब में एक नया शीशमहल बनवा लिया है जिसके बाद इस पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच वाद-विवाद छिड़ गया है।

Read More: Mokama Murder: दुलारचंद यादव की मौत में नया मोड़, गोली नहीं, ऐसे गवाई जान!

नए शीशमहल पर BJP-AAP में टकराव

दरअसल,शुक्रवार को बीजेपी दिल्ली की ओर से एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा है…आम आदमी का ढोंग करने वाले केजरीवाल ने तैयार करवाया एक और भव्य शीशमहल दिल्ली का शीश महल खाली होने के बाद पंजाब के Super CM अरविंद केजरीवाल जी ने पंजाब में दिल्ली से भी शानदार शीश महल तैयार करवा लिया है।चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में CM कोटे की 2 एकड़ की आलीशान 7 स्टार सरकारी कोठी अरविंद केजरीवाल जी को मिल गई है।# केजरीवाल का नया शीशमहल।

सैटेलाइट तस्वीर शेयर कर BJP ने किया दावा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि,दिल्ली में शीशमहल के बाद अब चंडीगढ़ में भी शीशमहल बनाया है दिल्ली को लूटने के बाद अब पंजाब को भी लूटने की तैयारी कर रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी के इन दावों पर आम आदमी पार्टी ने इसको फर्जी करार दिया है और अलॉटमेंट लेटर दिखाने की चुनौती दी।दिल्ली आम आदमी पार्टी की ओर से एक्स पर किए एक पोस्ट में लिखा है,जब से प्रधानमंत्री की फर्जी यमुना की कहानी पकड़ी गयी है बीजेपी बौखला सी गयी है और बौखलाहट में बीजेपी आजकल सब कुछ फर्जी कर रही है।

AAP ने दी BJP को चुनौती

आम आदमी पार्टी ने यमुना नदी की सफाई के दावे को एक्सपोज करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और लिखा,यमुना,फर्जी प्रदूषण के आंकड़े, फर्जी बारिश के दावे और अब फर्जी 7 स्टार दावा। बीजेपी का फर्जी दावा है कि….चंडीगढ़ में 7 स्टार घर बनवा दिया लेकिन चंडीगढ़ का एडमिनिस्ट्रेशन तो बीजेपी के पास है। वही कुछ बनवा सकते हैं कोई और नहीं।

AAP सांसद का केजरीवाल पर आरोप

आप ने कहा,बीजेपी का फर्जी दावा है कि,केजरीवाल जी को कोई घर अलॉट हो गया है, तो कहाँ है अलॉटमेंट लैटर? सीएम के कैंप आफिस की तस्वीर साझा करके कुछ भी फर्जी दावा कर रही है बौखलाई हुई बीजेपी।आपको बता दें कि,बीजेपी के इन दावों पर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल तस्वीर को शेयर करते हुए केजरीवाल पर आरोप लगाया है।

Read More: Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव में बिना वोटर ID के भी डाल सकेंगे वोट, जानिए पूरी प्रक्रिया

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version