Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है। टीजर और ट्रेलर के बाद से ही फिल्म चर्चा में बनी हुई थी। अक्षय सटारर इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला। लेकिन कमाई के मामले में इस फिल्म का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
इस फिल्म ने एक हफ्ते में भारत में कुल 46.10 करोड़ का कारोबार किया। वही वर्ल्डवाइड स्तर की बात करें तो इस फिल्म का कलेक्शन 77 करोड़ तक रहकर ही सीमट गया। अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा फिल्म सूर्यवंशी, स्काई फोर्स, राम सेतु, सम्राट पृथ्वीराज और बच्चन पांडे को भी टक्कर नहीं दे पाई। तो आइए जानते हैं अक्षय की केसरी 2 (Kesari Chapter 2) से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स।
नहीं तोड़ पाएं अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड
सिनेमाजगत के सबसे सफल सितारों में से एक अक्षय कुमार लम्बे समय से एक ब्लॉकबस्टर हिट पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अक्षय की फिल्म इस समय या तो फ्लॉप साबित हो रही है या फिर ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में 46.10 करोड़ रुपए की कमाई अपने नाम की थी। लेकिन ये फिल्म सूर्यवंशी (120.66 करोड़ रुपए), स्काई फोर्स (86.5 करोड़ रुपए), राम सेतु (66.30 करोड़ रुपए), सम्राट पृथ्वीराज (55.05 करोड़ रुपए) और बच्चन पांडे (48.65 करोड़ रुपए) के एक हफ्ते की कमाई से बेहद कम है।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 (Kesari Chapter 2) ने सरफिरा (18.75 करोड़ रुपये), सेल्फी (14.68 करोड़ रुपये) और खेल खेल में (19.35 करोड़ रुपये) जैसी निराशाजनक फिल्मों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
अक्षय कुमार आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आ सकते है। इनकी अगली फिल्म ‘हाउसफुल 5’ होगी। जहां वे रिश्ते देशमुख, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन जैसे अपने पुराने मित्रों के साथ नजर आएंगे। अक्षय परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ वेलकम टू द जंगल जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगे।

