KGMU के आउटसोर्सिंग कर्मियों व उनके परिजनों को अब नि:शुल्क इलाज मिलेगा

Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम

  • गोलागंज के क्लिनिक को केजीएमयू में शिफ्ट करने का आदेश

लखनऊ: KGMU में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारियों व उनके परिजनों को अब नि:शुल्क इलाज मिलेगा। अब चिकित्सा परामर्श के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। शासन ने लखनऊ के ही गोलागंज स्थित क्लिनिक को KGMU में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया है। KGMU में लगभग 6000 आउटसोर्स कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। इस फैसले से कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

read more: OnePlus इस फोन पर मिल रही खास डील

ईएसआईसी की क्लिनिक खोले जाने की मांग

संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ द्वारा पिछले काफी समय से आउटसोर्सिंग कर्मियों को नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था के लिए KGMU, लोहिया, पीजीआई में ईएसआईसी की क्लिनिक खोले जाने की मांग की जा रही थी। कर्मचारियों की संख्या इन संस्थानों में ज्यादा है और वर्षों से ईएसआई का चार्ज वेतन से कट रहा था मगर, इसका लाभ नहीं मिल रहा था।

ब्रजेश पाठक का आभार जताया

क्लिनिक खोले जाने के आदेश पर यूनियन के अध्यक्ष रितेश मल्ल व महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा तथा उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने मुख्यमंत्री एवं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आभार जताया है।

KGMU : कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ा

महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा ने कहा कि यह व्यवस्था शीघ्र लोहिया और पीजीआई में भी लागू हो और कई माह से विचाराधीन वेतन बढ़ोत्तरी का आदेश भी शासन को जारी करना चाहिए। क्योंकि पिछले कई वर्ष से कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ा है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version