Iran Israel Conflict: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि,अमेरिका और इजराइल को हमलों से कुछ खास हासिल नहीं हुआ।उन्होंने भविष्य में किसी भी आक्रामकता का कड़ा जवाब देने की बात कही।ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा,ईरान भविष्य में किसी भी अमेरिकी हमले का जवाब पश्चिम एशिया में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला करके देगा।
खामेनेई ने अमेरिका को दिया कड़ा जवाब
खामेनेई ने गुरुवार को वीडियो संदेश के जरिए ईरान-इजरायल युद्ध के बाद अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई।उन्होंने कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरान के हमले को अमेरिका के चेहरे पर करारा तमाचा करार दिया और भविष्य में किसी भी आक्रामकता का कड़ा जवाब देने की बात कही।
राष्ट्रपति ट्रंप के दावे को किया खारिज
खामेनेई ने अपने संदेश में अमेरिका और इजरायल के हमलों को कमतर आंकते हुए कहा कि,इन हमलों से उन्हें कुछ खास हासिल नहीं हुआ।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को खारिज किया जिसमें ट्रंप ने कहा था कि,ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है।खामेनेई ने इसे अतिशयोक्ति करार दिया।
ईरान ने अमेरिका से परमाणु वार्ता करने से किया इनकार
वहीं ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का खंडन करते हुए कहा कि,ईरान इस बात का आकलन कर रहा है अमेरिका के साथ बातचीत उसके हित में है या नहीं है।ईरान ने अमेरिका के साथ अभी किसी तरह की परमाणु वार्ता से इनकार किया है।
अमेरिका के साथ अगले सप्ताह बातचीत की योजना
इससे पहले अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि,अमेरिका ईरान के साथ अगले सप्ताह बातचीत की योजना बना रहा है परमाणु ठिकानों को हुआ नुकसान थोड़ा नहीं है और संबंधित अधिकारी ईरान के परमाणु कार्यक्रम की नई वास्तविकताओं का पता लगा रहे हैं जो ईरान के भविष्य के कूटनीतिक रुख को प्रभावित करेगा।
परमाणु कार्यक्रम नागरिक उपयोग के लिए-ईरान
इससे पहले अमेरिका और इजरायल ने कहा था कि,परमाणु ठिकानों पर हमलों का उद्देश्य ईरान की परमाणु हथियार बनाने की क्षमता पर अंकुश लगाना था,जबकि ईरान ने कहा उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से नागरिक उपयोग के लिए है।
Read More: SCO Summit 2025:चीन संग छह साल बाद बनी सहमति, कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने पर बनी बात