Kharge on Modi: दो साल बाद भी मणिपुर की आग पूरी तरह से बुझी नहीं है। इस बार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 42 देशों का दौरा कर चुके हैं लेकिन मणिपुर जाने का समय नहीं निकाल पाए। इतना ही नहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान की हत्या हो रही है।
प्रधानमंत्री मोदी पर बोला हमला
मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार को कर्नाटक के मैसूर में 2500 करोड़ रुपये की एक परियोजना के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए। वहां खड़गे ने भाजपा और आरएसएस के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाते हुए खड़गे ने कहा “पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर पिछले 2 सालों से सांप्रदायिक हिंसा की आग में जल रहा है। हम वहाँ स्थिति सामान्य करने के लिए केंद्र द्वारा उठाए जा रहे कदमों का विरोध करते रहे हैं।” फिर उन्होंने अपनी आवाज़ ऊँची करते हुए कहा “इस दौरान प्रधानमंत्री ने 42 देशों का दौरा किया, लेकिन उनके पास मणिपुर जाने का समय नहीं था।”
भाजपा और आरएसएस पर तंज
साथ ही भाजपा और आरएसएस पर संविधान बदलने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए खड़गे ने आगे कहा “भाजपा और आरएसएस ने संविधान में संशोधन करके उसे फिर से लिखने की मांग की है। लेकिन आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लें इस देश की जनता आपको अपना संविधान बदलने नहीं देगी। अगर उन्होंने संविधान बदला तो वे आपके सारे अधिकार छीन लेंगे।” इसके साथ ही, खड़गे ने कहा “मोदी जी, आप इसी संविधान की बदौलत मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बने। संसद में प्रवेश करने से पहले आपने इसी संविधान को नमन किया था। आज, वह उसी संविधान की हत्या कर रहे हैं।”
इसके अलावा रॉबर्ट भद्र के खिलाफ ईडी की चार्जशीट को लेकर खड़गे ने कहा, यह कदम बदनाम करने की कोशिश के अलावा और कुछ नहीं है। इस भाजपा सरकार ने शुरू से ही कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाया है। वे पार्टी के ही एक व्यक्ति को निशाना बनाना चाहते हैं। लेकिन वे कभी कामयाब नहीं होंगे।
Read More: Gujarat suicide case: गुजरात में पूरे परिवार की संदिग्ध आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी