Kiara Advani Pregnancy: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों चर्चा में हैं. दरअसल, वो जल्द ही अपने घर एक नन्हे मेहमान का स्वागत करेंगे। बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड खूब एंजॉय कर रही हैं, बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस को अलग- अलग चीजों की क्रेविंग भी होती है. इसी के चलते साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ने अभी जल्दी ही कियारा के लिए के लिए एक बेहद खास तोहफा भेजा है. जो कि इन दिनों इनके बड़े काम भी आ रहा है।
Read more: Bipasha Basu: बिपाशा बसु ने ट्रोलर्स को सुनाई खरी-खोटी…‘गिरी हुई सोच वाले लोग’
कियारा को राम और उपासना से मिला ये बेहतरीन तोहफा…
बताते चलें कि, इन दिनों कियारा आडवाणी अपने काम से काफी दूर है, लेकिन फिर भी सोशल मीडिया के माध्यम से वो फैंस से जुड़ी रहती हैं, जहां कभी- कभी तस्वीरों के पोस्ट करती रहती हैं. उन्होनें फैंस को वो गिफ्ट दिखाया जो कि राम चरण ने एक्ट्रेस के लिए भेजा था. एक्ट्रेस को मिला ये गिफ्ट एक आम का आचार था.
एक्ट्रेस ने शेयर की गिफ्ट की फोटो…
कियारा आडवाणी इन दिनों प्रेगनेंट हैं, अक्सर प्रेग्नेंसी के चलते महिलाओं को खट्टी इमली और अचार खाने की काफी क्रेविंग होती है. बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए. राम चरण और उनकी वाइफ ने एक्ट्रेस को आम का आचार भेजा है. इसी की फोटो अब कियारा ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है, फोटो शेयर कर लिखा, – ‘मेरे प्यारे लोगों को थैंक्यू.’
Read more: Dipika Kakar Surgery: दीपिका कक्कड़ की तबीयत में सुधार, बड़ी सर्जरी के बाद घर पहुंची एक्ट्रेस
उपासना ने लिखा था कियारा के लिए नोट
आपको बता दें कि, इस गिफ्ट के साथ उपासना ने कियारा के लिए एक हैंडमेड नोट भी लिखा. इसमें लिखा कि, “डियर कियारा, मेरी अथम्मा (सास) की ओर से. हमारे आम के अचार के खास स्वाद का लुत्फ उठाएं. प्यार से बनाया गया, सीधे हमारी रसोई से. उम्मीद है आपको पसंद आएगा..” दरअसल, इससे पहले आखिरी बार कियारा राम चरण के साथ फिल्म ‘गेम चेंजर’ में दिखीं थी।

