Kiara-Sidharth Welcome Baby Girl: बॉलीवुड की चहेती जोड़ियों में शामिल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब पेरेंट्स बन चुके हैं। शादी के दो साल बाद इस कपल ने बीते 1 जुलाई 2025 को एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है। इस खुशखबरी के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। नए परेंट्स को फैंस और बॉलीवुड के सितारे बधाइयां दे रहे हैं। अब सभी को नन्ही परी की पहली झलक का इंतजार है।
पोस्ट के ज़रिए दी प्रेग्नेंसी की जानकारी

बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने प्रेग्नेंसी की जानकारी फरवरी 2025 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी थी। पोस्ट में ये कपल छोटे छोटे बेबी सॉक्स पकड़े नजर आए थे। कियारा ने इस पोस्ट के साथ लिखा था, “हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा… जल्द आ रहा है।” इस खबर के बाद से ही उनके चाहने वाले उनके पैरेंटहुड की यात्रा का इंतजार कर रहे थे, जो अब जाकर पूरी हुई है।
शेरशाह के सेट से शुरू हुई लवस्टोरी
इस प्यारे कपल की प्रेम कहानी की शुरुआत शेरशाह के सेट से हुई थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ ने कैप्टन विक्रम बत्रा और कियारा ने डिंपल चीमा की भूमिका अदा की थी। रील लाइफ की यह केमिस्ट्री असल जीवन में भी प्यार में बदल गई, और दोनों ने फरवरी 2023 में शादी कर ली। तब से लेकर अब तक यह कपल इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में गिना जाता है।
वर्क फ्रंट
जहां एक ओर कियारा आडवाणी अपनी अगली फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी, वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नई फिल्म परम सुंदरी के लिए तैयार हैं। वॉर 2 एक मेगा एक्शन ड्रामा है, जो 14 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है। वहीं सिद्धार्थ की परम सुंदरी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें उनके अपोजिट जाह्नवी कपूर नजर आ रही हैं। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित की गई है और 29 अगस्त को रिलीज़ होने की संभावना है।
फैंस को नन्ही परी की एक झलक का इंतजार
इस कपल के पेरेंट्स बनने के बाद अब लोगों को नन्ही परही की एक झलक का इंतज़ार है। बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ ने अभी तक बेटी की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है। लेकिन आने वाले दिनों में वह यह खुशी भी अपने फैंस के साथ साझा कर सकते हैं।
