रुपए ना देने पर बुजुर्ग महिला की हत्या कर शव को दफनाया

Laxmi Mishra
aa

Lucknow: राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के जुलाहन टोला में बुजुर्ग महिला नसरीन की हत्या पड़ोसी कासिम ने अपने ही घर में उसे दफना दिया. आरोपी कासिम ने दारू का सेवन करने के लिए मांगे रुपये नहीं देने पर उसकी हत्या की, मंगलवार रात को बुजुर्ग महिला के बेटे ने मां की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

इसके साथ ही उसने अपने पड़ोसी पर मां को गायब करने की आशंका जाहिर की थी. पुलिस ने पड़ोसी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो आरोपी कासिम ने पुलिस को इस वारदात की पूरी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. वहीं, पहले से दर्ज गुमशुदगी के मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई गई है।

डीसीपी उत्तरी काशिम आब्दी की मानें तो सोमवार रात को सुफियान ने मां नसरीन के लापता होने की सूचना दी. सुफियान ने पड़ोसी कासिम पर शक जताया था. आरोपी के घर पहुंच कर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो इस दौरान एक जगह पर मिट्टी हटी हुई नजर आई. जिसमें से महिला के हाथ की अंगुलियां दिखाई पड़ी. खुदाई कराए जाने पर करीब पांच फीट गहरे गड्ढे से नसरीन का शव बाहर निकाला गया।

डीसीपी काशिम आब्दी ने बताया की आरोपी कासिम शराब पीने का आदी है. वह गांव में कई लोगों से रुपये मांग कर शराब पिता है. सोमवार को नसरीन से भी शराब पीने के लिए रुपये मांगे थे. महिला ने रुपये देने से मना कर दिया, इसके बाद आरोपी ने गला दबा कर नसरीन की हत्या कर दी और शव को गड्ढे में गाड़ दिया था. डीसीपी के मुताबिक बुजुर्ग महिला के बेटे की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी. आरोपी कासिम के बयान के आधार पर मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई गई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version