Mainpuri News: परिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर प्रतिमा पर हमला, विधायक और समर्थक धरने पर

किशनी के कृष्णा नगर स्थित आंबेडकर पार्क में परिनिर्वाण दिवस से एक दिन पहले अराजकतत्वों ने बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। विधायक बृजेश कठेरिया और समर्थक धरने पर बैठकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है।

Aanchal Singh
Mainpuri News
किशनी में आंबेडकर प्रतिमा पर हमला

Mainpuri News: कस्बा किशनी के मुहल्ला कृष्णा नगर स्थित आंबेडकर पार्क में परिनिर्वाण दिवस से एक दिन पूर्व शुक्रवार की रात अराजकतत्वों ने बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार सुबह आठ बजे जब समर्थक पार्क पहुंचे, तब उन्हें यह घटना पता चली। प्रतिमा के अपमान की सूचना पाते ही समर्थकों में नाराजगी फैल गई।

Mahaparinirvan Diwas 2025: बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर को संसद भवन परिसर में राष्ट्रपति,PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

विधायक बृजेश कठेरिया ने समर्थकों के साथ किया धरना

बताते चले कि, सूचना मिलते ही सुबह 10 बजे क्षेत्रीय विधायक बृजेश कठेरिया और चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पार्क में ही धरने पर बैठकर विरोध जताया। विधायक ने कहा कि महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करना सोची-समझी साजिश है।

डीएम और एसपी ने दिए कार्रवाई के आश्वासन

घटना की जानकारी मिलने पर डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, एसडीएम किशनी गोपाल शर्मा, सीओ भोगांव आरके द्विवेदी और किशनी के इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने विधायक और समर्थकों को आश्वासन दिया कि अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विधायक और समर्थक अड़े

हालांकि, विधायक और समर्थक तुरंत अराजकतत्वों की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाबा साहेब के अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाना चाहिए।

Ambedkar Death Anniversary: आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

सीसीटीवी फुटेज से तलाश शुरू

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। अराजकतत्वों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने खोजबीन तेज कर दी है। अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।

स्थानीय लोगों और समर्थकों में रोष और चिंता

प्रतिमा पर हमला होने के बाद इलाके में समर्थक और स्थानीय लोग गुस्से में हैं। कई लोगों ने कहा कि यह घटना समाज में नफरत और तनाव पैदा करने की कोशिश है। वहीं, क्षेत्रीय विधायक ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि कानून अपना काम करेगा। विधायक और प्रशासन ने कहा कि भविष्य में ऐसे घटनाओं को रोकने के लिए आंबेडकर पार्क और अन्य संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। पुलिस लगातार निगरानी बढ़ाने और स्थानीय समुदाय के साथ सहयोग करने की रणनीति बना रही है।

Mahmood Madani on Jihad: जिहाद की धमकी देने वाले मौलाना पर योगी का शिकंजा कस गया

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version