Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही, 60 लोगों की मौत, PM मोदी ने लिया हालात का जायजा

Aanchal Singh
Kishtwar Cloudburst
Kishtwar Cloudburst

Kishtwar Cloudburst: 14 अगस्त को जम्मू संभाग के किश्तवाड़ इलाके में दोपहर 12:30 बजे अचानक बादल फटने से भयंकर तबाही हुई. चशोटी इलाके में तेज आवाज के साथ अचानक आई बारिश और मलबे का सैलाब लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ। घटनास्थल से सामने आए वीडियो में देखा गया कि कई लोग मलबे में दब गए और कई गंभीर रूप से घायल हुए.

Read More: Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही, 46 की मौत और 200 लापता

हताहतों और घायलों की संख्या

बताते चले कि, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि इस त्रासदी में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 100 लोग घायल हुए हैं. प्रभावित लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए अस्पतालों में सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं.

प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया और समर्थन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किश्तवाड़ में आई आपदा के बाद तुरंत ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बातचीत की। पीएम मोदी ने हालात का जायजा लिया और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके कहा कि प्रधानमंत्री से हुई बातचीत में उन्होंने प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों और राहत कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हम केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई सभी सहायता के लिए आभारी हैं।”

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी

प्रधानमंत्री ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी साझा की और बताया कि अधिकारी प्रभावित लोगों की मदद के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे प्रभावित लोगों के साथ सहानुभूति और समर्थन दिखाएं।

हादसे की भयावह घटना

गुरुवार की सुबह किश्तवाड़ में सामान्य और शांतिपूर्ण रही, लेकिन दोपहर 12:30 बजे अचानक बादल फटने से भयंकर सैलाब आया। तेज आवाज सुनते ही लोग दहशत में आ गए, लेकिन इससे पहले कि कोई भाग पाता या खुद को बचा पाता, ऊपर से मलबे और पानी की बाढ़ ने कई लोगों की जान ले ली।

प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे के तुरंत बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायल और फंसे हुए लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने हादसे में अपनों को खो चुके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। उन्होंने किश्तवाड़ के लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव कोशिश कर रही है।

Read More: Cloudburst In Kishtwar: किश्तवाड़ के चशोती में बादल फटने से 30 की मौत, 100 से अधिक घायल, राहत कार्य जारी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version