Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छतरू क्षेत्र के शिंगपुरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान संदिग्ध आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने पुष्टि की है कि मुठभेड़ अब भी जारी है और गोलीबारी रुक-रुक कर हो रही है।
मुठभेड़ में एक जवान शहीद
इस मुठभेड़ में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सेना और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी मौके पर भेजा गया है ताकि इलाके को पूरी तरह से घेरकर आतंकियों को पकड़ने या ढेर करने की कार्रवाई पूरी की जा सके।
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की मौजूदगी की आशंका
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस क्षेत्र में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) संगठन के तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इस ऑपरेशन को सेना ने ‘ऑपरेशन त्राशी’ नाम दिया है। सेना और पुलिस की संयुक्त टुकड़ियां अब पूरे इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चला रही हैं ताकि आतंकी बचकर निकल न सकें।
बैसरन घाटी में हुई थी 26 लोगों की हत्या
पिछले महीने 22 अप्रैल को लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही सुरक्षा बलों ने आतंकियों, उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) और स्थानीय समर्थकों के खिलाफ ऑपरेशन को और तेज कर दिया है।
पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी
बैसरन कांड के जवाब में पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर भारी मोर्टार गोलाबारी की। इस गोलाबारी में करीब 200 घर और दुकानें नष्ट हो गईं। कई सीमावर्ती निवासियों को अपने गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पलायन करना पड़ा।
भारत-पाक युद्धविराम समझौते पर तनाव
भारत ने 12 जून को डीजीएमओ स्तर पर हुए युद्धविराम समझौते का पालन जारी रखने की बात कही है, लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि इस समझौते का सम्मान तब तक ही किया जाएगा जब तक पाकिस्तान अपनी धरती से भारत विरोधी आतंकी गतिविधियों को समर्थन देना बंद नहीं करता। पुंछ, राजौरी, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में अब भी सेना पाकिस्तानी हमलों को नाकाम करने में जुटी है।
Read More: Pulwama Encounter: आतंकियों का काल बनी इंडियन आर्मी! पुलवामा में 3 आतंकी ढेर, 48 घंटे में 6 का सफाया