KKR vs GT IPL 2025:आईपीएल 2025 का 39वां मुकाबला सोमवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट पर 198 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। गिल को इस पारी के दौरान साई सुदर्शन और जोस बटलर का भी भरपूर साथ मिला।
Read More:KKR vs GT IPL 2025: मुंबई के इंडियंस करेंगे धमाल या चेन्नई के किंग्स का बजेगा डंका, जानिए कहां देखें लाइव मैच?
गुजरात की बल्लेबाजी मजबूत
साई सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था। उन्होंने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। इसके बाद गिल ने जोस बटलर (नाबाद 41 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। बटलर ने केवल 23 गेंदों में आठ चौके जड़े और अंत तक नाबाद रहे। गुजरात की बल्लेबाजी इतनी मजबूत थी कि केकेआर के गेंदबाज कोई खास असर नहीं छोड़ पाए।
KKR vs GT IPL 2025: कोलकाता और गुजरात के बीच प्लेऑफ की जंग,जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता की टीम की शुरुआत रही खराब
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। हालांकि कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभालते हुए 50 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। रहाणे ने अपनी पारी में 39 गेंदों का सामना किया और छह चौके जड़े। उनके बाद अंगकृष रघुवंशी ने 13 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाकर थोड़ी उम्मीद जरूर जगाई, लेकिन बाकी बल्लेबाज लगातार विकेट गंवाते रहे।
कृष्णा ने केकेआर की तोड़ी कमर
गुजरात के गेंदबाजों ने सटीक और धारदार गेंदबाजी की। राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लेकर केकेआर की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। साई किशोर, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और इशांत शर्मा को भी एक-एक सफलता मिली।आखिरी में केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर केवल 159 रन ही बना सकी और मुकाबला 39 रन से हार गई। इस हार के साथ केकेआर की यह टूर्नामेंट में पांचवीं हार रही, और टीम अंक तालिका में 6 अंकों के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है।

