KL Rahul : पिछले डेढ़ साल में उन्होंने चार बार अपनी बैटिंग पोजिशन बदली है। फिर भी वह किसी भी रोल में बराबरी से लड़ते हैं। लीड्स में शतक लगाने के बाद केएल राहुल का कहना है कि वह अपनी बैटिंग पोजिशन भूल गए हैं। हालांकि, वह जिम्मेदारी लेने और टीम के लिए योगदान देने से काफी खुश हैं। राहुल अपनी पिछली गलतियों को सुधारकर बड़े रन बनाना चाहते हैं।
बार-बार बदली बैटिंग पोजिशन
राहुल ने अपने करियर की शुरुआत ओपनर के तौर पर की थी। हालांकि, पिछले दो सालों में उनकी बैटिंग पोजिशन बार-बार बदली है। कभी मिडिल ऑर्डर, कभी लोअर मिडिल तो कभी ओपनिंग में वापसी- इस तरह से राहुल ने नेशनल टीम के लिए बैटिंग की है। आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें कई तरह की भूमिकाओं में इस्तेमाल किया है। ऐसे में राहुल को एहसास होता है कि वह अपनी बैटिंग ऑर्डर भूल गए हैं।
“अलग-अलग जिम्मेदारियों से खुश”
सोमवार को लीड्स में शतक लगाने के बाद राहुल ने कहा, “पिछले दो सालों में मैं अपना बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह भूल गया हूं कि मैं किस पोजीशन पर खेलने में सहज महसूस करता हूं। लेकिन मैं खुश हूं कि मुझे अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। जब आप नई भूमिका में खेलते हैं तो खेल और भी दिलचस्प हो जाता है। आप खुद को और ज्यादा चुनौती दे सकते हैं। इसलिए मैं इसका भरपूर आनंद ले रहा हूं।”
राहुल ने यह भी कहा, “पिछली दो सीरीज में बेशक मैंने ओपनिंग की। मैं एक ओपनर के तौर पर आगे बढ़ा हूं, मैंने अपना करियर शुरू किया। मैं फिर से उस भूमिका में खेलकर बहुत खुश हूं। मैं टीम के लिए अच्छा खेल पाने से और भी ज्यादा खुश हूं। ऑस्ट्रेलिया में मैंने जिस तरह से खेला वह भी अच्छा था, लेकिन अच्छी शुरुआत के बावजूद मैं अंत में बड़े रन नहीं बना सका। लेकिन मैं उन गलतियों को सुधारना चाहता हूं।”
इंग्लैंड में तीन शतक
गौरतलब है कि राहुल इंग्लैंड में तीन शतक लगाने वाले पहले भारतीय ओपनर हैं। किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज के पास यह मिसाल नहीं है। राहुल ने सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
Read More : Rinku-Priya Saroj Wedding:प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की इस वजह से टली शादी ,जानिए इसके पीछे का कारण

