shweta tiwari के birthday पर जाने कुछ अनसुनी बातें…

Shankhdhar Shivi

टीवी की मशहूर एक्टर और बिग- बॉस 4 की विजेता रह चुकि श्वेता तिवारी आज अपना 43 वां जन्म दिन मना रही हैं। श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। आज भी श्वेता तिवारी 43 की होकर 23 की लगती हैं। वहीं 1999 में श्वेता तिवारी ‘कलीरें’ सिरीयल में काम करके पहली बार t.v इंडस्ट्री में कदम रखा था। लेकिन आपको बता दें कि श्वेता को पहचान कसौटी जिंदगी के नाम के TV Serial से मिली थी। इस Serial में श्वेता ने प्रेरणा का किरदार निभाया था। जिसे लोगों ने काफी पंसद किया था।

जानें श्वेता का स्ट्रगल…

श्वेता तिवारी अपने करियर की शुरूआत बहुत छोटी उम्र से कर दि थी। श्वेता तिवारी 12 साल की थी। तब से उन्होनें ट्रैवेल एजेंसी में काम करना शुरू कर दिया था। इस काम से मिलने वाले पैसे को श्वेता जमा करती थी। अपनी ट्यूशन फीस के लिए लेकिन अब आपको बता दें कि श्वेता तिवारी हाई पेड चार्ज करने वाली एक्ट्ररेस में जानी जाती हैं। श्वेता एक एपिसोड का 70 से 80 हजार तक का चार्च करती हैं। वहीं 43 साल की उम्र में श्वेता बेहद ही खूबसूरत और फिट नजर आती हैं, जो आज की यंग एक्ट्रेस को भी पछाड़ रही हैं।

1999 से किया करियर की शूरूआत…

श्वेता तिवारी को 1999 में दूरदर्शन के एक शो में अभिनय के लिए सेलेक्ट किया गया था। उस टीवी शो का नाम ‘कलीरें’ था। इसमें श्वेता के अभिनय को बहुत पंसद किया गया। फिर उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी के’ और ‘आने वाला पल’ Serial करने के बाद श्वेता तिवारी एक जाना-माना नाम बन गई। इसके बाद श्वेता तिवारी धीरे-धीरे अपने करियर के पीक पर आ गई साथ ही उन्होंने भोजबुरी फिल्मों के साथ कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया हैं।

Read more: भारत की शक्ति के बाद रिश्ते सुधारना चाहते है ट्रूडो…

दो बच्चों की मां हैं श्वेता…

श्वेता तिवारी अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। जब श्वेता तिवारी अपनी करियर के पीक पर थी तब उन्होंने 1998 में भोजपुरी अभिनेता राजा चौधरी से शादी की लेकिन 2007 में उनका तलाक हो गया । फिर श्वेता तिवारी ने दूसरी शादी अभिनव कोहली से की लेकिन दोनों के जिंदगी में बहुत तनाव आने लगा दोनों नें 2019 में एक दूसरे से तलाक ले लिया था। ऐसे में श्वेता ने एक सिंगल मदर बनकर अपने बच्चों की बहुत अच्छे से परवरिश कर रही है। बता दें कि श्वेता तिवारी दो बच्चों की मां हैं। उनकी बेटी पलक तिवारी के अलावा श्वेता का एक बेटा जिसका नाम रेयांश हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version