Daughters Day पर जानें कौन सी एक्ट्रेस ने बनाई खुद से अलग पहचान

Aanchal Singh

Daughters Day: आज पूरे देश में Daughters Day मनाया जा रहा हैं। वही इसे मनाने का उद्देश्य यह हैं कि हर एक महिला व बेटी को एक समान हक मिले। बता दें कि देश में कुछ ऐसे भी बेटियां हैं जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। फिर चाहे वो किसी भी क्षेत्र में हो। आजकल हर क्षेत्र में बेटियां नाम रौशन कर रही हैं।

Read more: पुदीने का ऐसे करें इस्तेमाल, गायब हो जाएंगे सारे पिंपल्स और दाग

जाने Daughters Day का महत्व

आपको बता दें कि आज के समय में देश की बेटियां लड़को से कम नहीं हैं। कहा जाता है, कि जिन घरों मे बेटियां होती हैं, उस घर की रौनक कभी नहीं जाती। बता दें कि भारत में आज के समय बेटीयों को खुशी का प्रतीक माना जाता है। वहीं पूरे देश में 24 सितंबर को बेटी दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। वहीं आज के समय में कुछ ऐसी दिग्गज एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई हैं। इस लिस्ट में करीना कपूर खान, आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण का नाम इत्यादि एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं।

करीना कपूर खान

आज के समय में भी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। बता दें कि करीना ने अपनी करियर की शुरूवात साल 2000 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी। वहीं इनका शुरुवाती करियर में उन्हें कुछ अच्छा नहीं रहा। लेकिन बाद में करीना ने ‘जब वी मेट’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सत्यग्रह’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में देकर लोगों के दिलों में झाप छोंड दी । बता दें कि करीना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं।

आलिया भट्ट

बता दें कि महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।बता दें कि साल 2012 में आई ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रखने वाली आलिया भट्ट ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने राजी, गंगूबाई, ‘डियर जिंदगी’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘हाईवे’, ‘गली बॉय’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मे दी हैं। वहीं आज के समय में आलिया किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर बॉलीवुड के मशहूर विलेन शक्ति कपूर की बेटी हैं। बता दें कि श्रद्धा कपूर ने अपने करियर की शुरूवात साल 2020 में तीन पत्ती से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन साल 2013 में आई फिल्म ‘आशिकी 2’ से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली थी। बता दें कि लोग श्रद्धा कपूर को आरोही के नाम से जानने लगे थे। आशिकी 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। फिर श्रध्दा कपूर ने कई हिट फिल्में दी हैं जैसे- ‘स्त्री’, ‘छिछोरे’, ‘बाघी’, ‘साहो’ सहित कई और भी नाम शामिल हैं।

दीपिका पादुकोण

दीपिका को आज के समय में कौन नहीं जानता है। बता दें कि दीपिका अपनी हिंदी फिल्मी करियर की शुरुआत 2007 में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से हुई थी। जिसमें उनके हीरो सुपर स्टार शाहरुख खान थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया और फिल्म सुपर हिट हो गई। इसके बाद दीपिका नें और भी कई सुपर हिट फिल्में दी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version