जानें कौन-सी है भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनियां..

Aanchal Singh

Input

  • इन कंपनियों का विदेशों में भी बजता है डंका
  • अर्थव्यावस्था में निभाती हैं अहम भूमिका

Indian Biggest Company: भारतीय उद्योग जगत तेजी से ग्रोथ कर रहा है। ऐसे में देश की कंपनियों का डंका विदेशों में भी बज रहा है। एक देश को सफल बनाने के लिए उस देश की कंपनीयों का सबसे बड़ा योगदान रहता है। अगर पूरे विश्व की सबसे बडी कम्पनीयों की बात की जाये, तो अमेरिका जापान और सिंगापुर जैसे देशों का नाम आता है। लेकिन अगर बात की जाए भारत की, तो भारत में भी एक से बढ़कर एक बड़ी कंपनियां मौजूद है। देश में भी कुछ ऐसी कंपनियां है जो दुनिया भर में मशहूर है, तो चलिए आज हम इस रिपोर्ट में आपको भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है उनके बारे में पूरी जानकारी देते है।

भारत विश्व का सबसे शक्तिशाली देश

भारत 140 करोड़ जनता वाला वो देश जो कभी विश्व का सबसे शक्तिशाली देश हुआ करता था। जिसे सोने की चिडिया कहा जाता था। जहां का व्यापर देश दुनिया भर में फैला हुआ था। उसी देश को सुल्तानों, सम्राटो और अंग्रेजों ने इतना लूटा की देश भुखमरी और कंगाली की कगार पर पहुंच गया, लेकिन आजादी के महज 75 सालों बाद ही देश तेजी से विश्व की महाशक्ति बनने के लिए फिर से तैयार हो रहा है। भारत का उद्योग जगत तेजी से ग्रोथ कर रहा है।

कंपनियों का डंका विदेशों में भी बज रहा

ऐसे में देश की कंपनियों का डंका विदेशों में भी बज रहा है। यही नहीं दुनिया के टॉप-10 अमीरों में भी भारतीय उद्योगपतियों का दबदबा है…मुकेश अम्बानी और गौतम अड़ानी जैसे बड़े नाम दुनिया के टॉप-10 अमीरों में शुमार हैं। वही अगर बड़ी कंपनी की बात करे तो आपके दिमाग में केवल अमेरिका जापान और चाइना जैसे देशों के नाम आते होंगे और आपका ये सोचना भी सही है की दुनिया की बड़ी से बड़ी कंपनी इन्ही देशों में है, लेकिन भारत भी किसीसे कम नहीं है।

भारत का उद्योग जगत तेजी से ग्रोथ कर रहा

मौजूदा दौर में भारत का उद्योग जगत तेजी से ग्रोथ कर रहा है। अगर आप भारत देश के निवासी है तो आपको ये जरूर मलूम होना चाहिए की हमारे देश की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है। जिन पर निवेशक सबसे ज्यादा भरोशा करते है और इन कांम्पनीयों की नेट वर्थ जानकर तो आपके होस भाक्ता हो जायेंगे, तो चलिए अब आपको भारत की टॉप 10 सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है इसके बारे में बताते हैं और साथ ही ये कंपनी कब शुरू हुई और क्या काम करती है, तो चलिए जानते है। भारत की 10 सबसे बडी कंमपनीया, जिनके कंधों पर चल रही है, भारत की अर्थव्यवस्था।

रिलायंस इंड्रस्टी

आज के समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है इस कंपनी की शुरुआत 1966 में हुई थी इस कंपनी को शुरू करने वाले मुकेश अंबानी जी के पिता धीरूभाई अंबानी थे धीरूभाई अंबानी ने सालो मेहनत करके रिलायंस कंपनी को इतना आगे बढ़ाया है
और आज के समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मालिक मुकेश अंबानी है जिन्हें आप लोग भारत के दूसरे सबसे अमीर इंसान के रूप में जानते हैं जिनकी संपति 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ऊपर है आज रिलायंस इंडस्ट्रीज एक नहीं बल्कि कई सारे क्षेत्रों में अपनी पकड़ बना ली है और काम करती है जैसे – पेट्रोलियम, कपड़ा, पॉलिस्टर और एनर्जी का व्यापार

टाटा कंसल्टेंसी सर्विस

टाटा कंसल्टेंसी सर्विस भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी है और यह एक मल्टीनैशनल इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है टीसीएस कंपनी टाटा समूह की कंपनी है इस कम्पनी की शुरुआत 1968 में कंसलटेंसी से रिलेटेड काम के लिए हुआ लेकिन 1980 आते आते यह कम्पनी सॉफ्टवेयर की फील्ड में आ गई और सॉफ्टवेयर बनाने लगी टीसीएस एक ऐसी कंपनी है जो हर साल भारत के हजारों युवाओं को अच्छे सैलरी पर नौकरी देती है जो युवा काफी दिनों से कंप्यूटर सीख रहे हैं या आईटी कम्प्यूटर साइंस के अंदर उनकी अच्छी जानकारी है तब टीसीएस दुनिया की दूसरी बड़ी बड़ी कम्पनियों के लिए काम करती है जैसे वोडाफोन, लैंडरोवर, बीएसएनल, एसबीआई बैंक

HDFC बैंक

दोस्तों भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है एचडीएफसी आप लोगों ने इसका नाम तो जरूर सुना होगा या फिर शायद एचडीएफसी बैंक में आप लोगों का खाता जरूर होगा या एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है और भारत की तीसरी सबसे पूजी वाली और बड़ी कंपनी है और इसका हेड क्वार्टर मुंबई बांद्रा में स्थित है इस कंपनी की स्थापना अगस्त 1994 में की गई थी
और अगर बात करें कि एचडीएफसी का फुल फॉर्म क्या होता है तो वह हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन होता है

इन्फोसिस

भारत की चौथी सबसे बड़ी कंपनी इन्फोसिस है इंफोसिस एक सॉफ्टवेयर मल्टीनेशनल कंपनी है और इस कंपनी की शुरुआत 1981 में हुई थी किस कंपनी का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है इस कंपनी को शुरू करने वाले व्यक्ति का नाम एन आर नारायण मूर्ति है ऐसा कहा जाता है कि नारायणमूर्ति सिर्फ ₹10000 उसे इस कंपनी को शुरू किए थे और आज यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड

भारत की पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी है हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड अब जिन को नहीं पता है कि यह कंपनी कैसी है और क्या चीज बनाती है तो चलिए इसके बारे में मैं आप लोगों को थोड़ा समझाता हूं यह एक ऐसी कंपनी है। जो हर प्रकार की चीज बनाती है। जैसे कि कुछ खाने वाला चीज हो गया या फिर तेल हो गया या ब्यूटी केयर प्रोडक्ट हो गया मेडिसिन हो गया इस तरह की चीजें जो हम लोग रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं। इस कंपनी की शुरुआत 17 अक्टूबर 1933 में की गई थी और इसकी श्थापना Liver Brothers ने की थी।

आईसीआईसीआई

आई सी आई सी आई भारत की एक बहुत ही प्रमुख बैंकिंग सेवा है आप लोगों में से कुछ लोग जरूर इसका इस्तेमाल करते होंगे यह भारत की छवि सबसे बड़ी कंपनी है इस कंपनी की शुरुआत 15 अक्टूबर 1994 में हुई थी अगर बात करें इस कंपनी के मालिक की तो उनका नाम है संदीप बक्शी और इस कंपनी का जो हेड क्वार्टर है वह वडोदरा में स्थित है

एसबीआई

एसबीआई का पूरा नाम होता है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आप लोगों ने इसका नाम तो जरूर सुना होगा भारत में 70 परसेंट से भी ज्यादा लोगों का इस बैंक में एक ना एक अकाउंट जरूर होगा यह भारत की सातवीं सबसे बड़ी कंपनी है इस कंपनी का कार्यालय पूरी दुनिया भर में उपलब्ध है आप जिस देश से मन चाहे उस देश से इस कंपनी से कांटेक्ट कर सकते हैं इस कंपनी का मार्केट कैपिटल 3 लाख करोड़ से भी ज्यादा है

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक भारत की एक बहुत जानी मानी कंपनी है यह कंपनी एक बैंकिंग और वित्तीय सेवा से जुड़ी कंपनी है और यह भारत के लोगों को अलग-अलग प्रकार की सुविधाएं प्रदान करती है आज पूरे भारत में कोटक महिंद्रा बैंक के लगभग 400 से भी ज्यादा शाखाएं हैं इस कंपनी की शुरुआत 8 अप्रैल 1985 में हुआ था इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है

Bajaj Finance

बजाज फाइनेंस कंपनी भारत की 9वि सबसे बड़ी कंपनी है और यह बजाज ग्रुप की कंपनी है बजाज ग्रुप लगभग कुछ सालों से ताबड़तोड़ कमाई कर रहा है और यही कारण है कि आज यह भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो चुका है। बजाज फाइनेंस लोगों को अलग-अलग प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराता है। वह किसी भी तरह की सुविधा हो सकता है। पैसों की सुविधा गाड़ी की सुविधा या फिर कुछ भी बजाज फाइनेंस कंपनी के मालिक का नाम राहुल बजाज था। अगर आप लोगों को किसी भी प्रकार का लोन चाहिए तो आप लोग बजाज फाइनेंस से ले सकते हैं। लोन लेने के लिए यह बहुत ही आसान सुविधा है

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन

दोस्तों भारत की दसवीं सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन है यह पेट्रोल और डीजल प्रदान करने वाली कंपनी है इस कंपनी की शुरुआत 1959 में की गई थी और आज इस कंपनी के प्रमुख श्रीकांत माधव वैद्य जी इस कंपनी को भारत का एक बहुत ही मजबूत कंपनी माना जाता है

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version