मैदान पर वाटर बॉय बने कोहली…

Shankhdhar Shivi

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। जिसे विंडीज ने 6 विकेट से जीत लिया। लेकिन स्टार विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के लिए मैदान पर पानी ले जाते हुए नजर आए।

Virat Kohli Water Boy: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में आराम दिया गया। वही भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भी लो-स्कोरिंग रहा, जिसे विंडीज ने 6 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले में एक बेहतरीन नजारा तब देखने को मिला जब विराट कोहली पानी की बॉटल लेकर मैदान में दौड़ते हुए नजर आए। दरअसल, 38वें ओवर के बाद विराट कोहली युजवेंद्र चहल के साथ मैदान के अंदर आते हुए नजर आए। इस बार कोहली बैट के साथ नहीं बल्कि एक पानी की बॉटल के साथ मैदान में नजर आए। उनके साथ फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी नजर आए। विराट कोहली अक्सर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं। लेकिन वॉटर ब्वॉय के रूप में विराट को देखना थोड़ा आश्चर्यजनक था।

Read more: सरकार का बड़ा फैसला, पानी बिल पर जुर्माना और ब्याज होगा माफ…

12वें खिलाड़ी बने कोहली, ड्रिंक्स ब्रेक में पानी पिलाने पहुंचे…

भारत ने दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दे दिया। जिसके बाद कोहली भारतीय पारी के 37वें ओवर में 12वां खिलाड़ी बनकर साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाने आए। कोहली ड्रिंक्स ब्रेक में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ पहुंचे। इस दौरान शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव बैटिंग कर रहे थे।

भारत का ख़राब प्रदर्शन…

दूसरे वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही। इस दौरान ईशान किशन के अलावा और कोहली भी खिलाड़ी ज्यादा रन न बना सका। वही भारत ने इस मुकाबले में 10 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए।

जडेजा ने गुस्से में बल्ला पटका…

रवींद्र जडेजा भारत की पारी के 32वें ओवर में आउट होने के बाद गुस्से में अपना बैट जमीन पर पटकते नजर आए। रोमारियो शेफर्ड की बाउंसर को जडेजा ने पुल किया, लेकिन बॉल डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर खड़े फील्डर यानिक कारिया के पास चली गई। कारिया ने बॉल को जज किया और कैच लेने में कोई गलती नहीं की। जडेजा 10 रन बनाकर आउट हुए और उनकी सूर्यकुमार यादव के साथ 33 रन की पार्टनरशिप टूट गई। जिसके बाद जडेजा गुस्से में अपना बैट पटकते दिखे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज…

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडन सील्स

भारत…

शुबमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version