Kolhapur के सिद्धार्थ नगर में भारी बवाल!  भीड़ ने गाड़ियों में लगाई आग, जानिए पूरा मामला…

Aanchal Singh
Kolhapur
Kolhapur

Kolhapur Clash Two Communities: महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर के सिद्धार्थ नगर इलाके में मंगलवार की रात दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई. भारत तरुण मंडल प्रणीत राजेबागस्वार फुटबॉल क्लब की 31वीं वर्षगांठ पर सिद्धार्थ नगर चौक में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस मौके पर बड़े पैमाने पर बैनर, पोस्टर और साउंड सिस्टम लगाए गए, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती चली गई.

Read More: Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात, गठबंधन टूटने की अटकलें तेज

पत्थरबाजी और आगजनी से बढ़ा तनाव

बताते चले कि शाम होते-होते विवाद गहराता गया और रात करीब 10 बजे दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरु हो गई. भीड़ ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर पथराव किया और दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया. कई अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घटना में कम से कम 8 लोग घायल हुए हैं.

नारेबाजी और पोस्टरों की तोड़फोड़, 8 लोग घायल

आपको बता दे कि, हिंसा के दौरान दोनों पक्षों को लोग ‘जय भीम’ के नारे लगाते नजर आए। भीड़ ने डिजिटल फ्लेक्स पोस्टरों को भी नुकसान पहुंचाया. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव फैला दिया। घायलों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं.

स्टेज और साउंड सिस्टम को लेकर बढ़ा विवाद

सूत्रों के मुताबिक, क्लब के स्थापना दिवस पर सिद्धार्थ नगर के प्रवेश द्वार पर बड़ा स्टेज और साउंड सिस्टम लगाया गया था. इससे यातायात में बाधा आ रही थी. स्थानीय गुट ने क्लब से स्पीकर कम करने और रास्ता खाली रखने की विनती की, लेकिन इसे मानने से इनकार कर दिया गया। विवाद बढ़ने पर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई और पुलिस ने मौके से स्टेज और साउंड सिस्टम हटा दिया.

पुलिस की कार्रवाई के बाद भी हिंसा भड़की

पुलिस की कार्रवाई के बाद भी माहौल शांत नहीं हुआ। मुस्लिम समुदाय के कुछ युवक घटनास्थल पर मौजूद थे और उन्होंने अचानक सिद्धार्थ नगर इलाके की ओर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. जवाब में दूसरे गुट ने भी पथराव किया। इस बीच कई वाहनों में तोड़फोड़ हुई और एक चार पहिया वाहन में आग लगा दी गई.

भारी पुलिस बल की तैनाती

जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली, लक्ष्मीपुरी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया. फिलहाल पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। शनिवार की सुबह तक माहौल शांत बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस हर एंट्री पॉइंट पर सख्त निगरानी रख रही है.

Read More: Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त.. फिल्मी हस्तियों के घरों तक पहुंचा पानी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version