Kolkata Gangrape Case: “पैनिक अटैक में मांगा इनहेलर.. फिर भी नहीं रुकी दरिंदगी”-लॉ कॉलेज गैंगरेप केस में पीड़िता का बयान

Mona Jha
Kolkata Gangrape Case
Kolkata Gangrape Case

Kolkata Gangrape Case:कोलकाता के साउथ लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ हुए गैंगरेप की घटना में अब एक नया और बेहद चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि जब उसे इस खौफनाक घटना की आशंका हुई, तो उसे पैनिक अटैक आ गया। उसे घबराहट और सांस लेने में परेशानी होने लगी। इसी दौरान मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा ने अपने साथियों से इनहेलर मंगवाया और पीड़िता को दिया गया।कुछ समय के लिए पीड़िता को इनहेलर से राहत जरूर मिली, लेकिन यह राहत थोड़ी देर की ही थी। क्योंकि उसके बाद जो हुआ, उसने उसकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया।

Read more :Bihar Flood Alert: कोसी नदी का तेज बहाव, इन जिलों में अलर्ट! जानिए मौसम बना कारण या फिर कोई और ही थी वजह?

भागने की कोशिश नाकाम, कॉलेज गेट था बंद

इनहेलर लेने के बाद जब पीड़िता को थोड़ी राहत महसूस हुई, तो उसने मौका देखकर वहां से भागने की कोशिश की। लेकिन कॉलेज का मेन गेट बंद था और सुरक्षा कर्मी ने भी उसकी मदद नहीं की। यह देख आरोपी और भी ज्यादा हिम्मत में आ गए। पीड़िता ने मदद के लिए चिल्लाया, लेकिन कोई भी उसके पास नहीं आया।

Read more :Tata Steel Share Price: निवेशकों के लिए खतरे की घंटी! टाटा स्टील पर टैक्स डिमांड का असर शेयर पर साफ

गार्ड रूम में दिया गया वारदात को अंजाम

पीड़िता के मुताबिक, तीनों आरोपियों ने उसे जबरदस्ती गार्ड रूम में घसीटकर ले गए, जहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा ने रेप किया, जबकि प्रमित मुखर्जी और जैब अहमद इस पूरी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे थे। इस कृत्य को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया, जिससे बाद में उसे ब्लैकमेल किया जा सके।

Read more :Himachal Pradesh: कुदरत ने मचाई तबाही….बादल फटने से करसोग-धर्मपुर में कई लोग लापता,जन-जीवन हुआ प्रभावित

“मैं रोई, गिड़गिड़ाई, लेकिन उन्होंने मुझ पर रहम नहीं किया”

पीड़िता ने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाते हुए कहा,”मैंने उनसे मिन्नतें कीं, रोई, चिल्लाई, उन्हें धक्का दिया, यहां तक कि उनके पैरों में भी गिर गई… लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी। मैंने कहा कि मुझे अस्पताल ले चलो या इनहेलर ला दो। जब इनहेलर मिला तो मुझे थोड़ी राहत मिली, लेकिन जैसे ही मैंने भागने की कोशिश की, दरवाजा बंद था और मैं अकेली थी।”

Read more :Fifth day of Jagannath Rath Yatra 2025: आज मनाई जा रही हेरा पंचमी, जानें क्या है देवी लक्ष्मी के रुठने मनाने की विशेष परंपरा

राजनीतिक संबंधों से गहराया विवाद

इस गंभीर मामले में सबसे ज्यादा विवाद तब बढ़ा जब मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के तृणमूल कांग्रेस (TMC) से कथित संबंध सामने आए। इससे पहले भी कोलकाता के RG Kar मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना सामने आ चुकी है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने राज्य की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version