Kolkata Law Student Case:कोलकाता के एक प्रमुख लॉ कॉलेज में 25 मई की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 24 वर्षीय लॉ स्टूडेंट के साथ कॉलेज कैंपस के भीतर तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया। यह वारदात कॉलेज के गार्ड रूम में हुई, जहां पीड़िता को जबरन बंद कर दिया गया। मामले में शामिल तीनों युवकों – आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है।
बैठक के बाद बाहर निकल रही थी पीड़िता
पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह कॉलेज में छात्र संगठन की एक बैठक में शामिल होने के बाद बाहर निकल रही थी। तभी आरोपी युवकों ने उसे घेर लिया। उसने बताया कि आरोपी ने उसे जबरन एक कमरे में धकेल कर बंद कर दिया, जहां आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। इस पूरी घटना मेंआरोपी ने न सिर्फ दरवाजा बंद किया, बल्कि पीड़िता को भागने से भी रोका।
Read more :Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की आखिरी इच्छा जान आप भी रह जाएंगे हैरान! कही थी ये बात…
‘मैंने पैर भी पकड़े, लेकिन किसी को दया नहीं आई’
पीड़िता के अनुसार, घटना के दौरान जब युवकों ने उसके साथ जबरदस्ती की, तो उसे पैनिक अटैक आ गया और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उसने मदद की गुहार लगाई और युवकों से छोड़ देने की भीख मांगी।उसने अपने बयान में कहा, “मैंने युवकों के पैर तक पकड़ लिए और रोते हुए कहा कि मुझे जाने दो, लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद उसने युवकों को अंदर बुलाकर कहा कि ‘देखो, क्या हो रहा है।’ दोनों अंदर आकर खड़े हो गए लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की।”
युवकों ने लाकर दिया इनहेलर
पीड़िता ने आगे बताया कि घटना के दौरान उसकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उसे सांस लेने में बेहद दिक्कत होने लगी। तब जाकर M ने उसे इनहेलर लाकर दिया, जिससे वह थोड़ी देर के लिए सामान्य हो सकी। हालांकि, इसके बाद भी किसी ने उसकी मदद नहीं की और वह डर व सदमे में गार्ड रूम में पड़ी रही।
पुलिस जांच में तेजी, मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार
घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पीड़िता की मेडिकल जांच की जा रही है और उसे मानसिक और चिकित्सकीय सहायता दी जा रही है।कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और CCTV फुटेज, गवाहों और अन्य सबूतों के आधार पर केस को मजबूत किया जा रहा है।
कॉलेज प्रशासन पर भी उठे सवाल
इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। कई छात्र संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में ऐसी घटना को लेकर प्रदर्शन भी शुरू कर दिए हैं।लोगों का कहना है कि अगर कॉलेज में सुरक्षा और निगरानी सही होती, तो इस तरह की शर्मनाक घटना को रोका जा सकता था।