Kolkata Rape Case : दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज में हुए गैंगरेप मामले को लेकर इस बार सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। सत्यम सिंह नामक वकील ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच के लिए याचिका दायर की है। साथ ही कोर्ट ने पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा और युवती को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की है। शुरुआती तौर पर जामकारी मिली कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का ध्यान इस मामले की ओर आकर्षित किया गया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को केस दर्ज करने की अनुमति दे दी है।
कलकत्ता हाईकोर्ट में भी जनहित याचिका दायर
कस्बा की घटना को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में पहले से ही कई जनहित याचिकाएं दायर की गई हैं। याचिकाकर्ताओं ने भी तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया है। हाईकोर्ट के जस्टिस सौमेन सेन और जस्टिस स्मिता दास की खंडपीठ ने कहा कि ध्यान आकर्षित करने की कोई जरूरत नहीं है। उस संबंध में सभी मामले दर्ज किए जाने चाहिए और विपक्षी पक्ष को नोटिस दिया जाना चाहिए। उसके बाद वकीलों को सुनवाई की मांग करके कोर्ट का ध्यान आकर्षित करना चाहिए। इन मामलों की सुनवाई अगले गुरुवार को होने की संभावना है।
दुष्कर्म के आरोप में चार गिरफ्तार
दरअसल, कोलकाता पुलिस ने कस्बा स्थित लॉ कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआत में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से दो कॉलेज के वर्तमान छात्र हैं और एक पूर्व छात्र है। पूर्व छात्र कॉलेज का अस्थायी कर्मचारी भी है। वह घटना का मुख्य आरोपी भी है। बाद में पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वह कॉलेज में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहा था। फिलहाल कस्बा स्थित कॉलेज में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच कोलकाता पुलिस के सहायक आयुक्त (दक्षिण उपनगर) प्रदीप कुमार घोषाल के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रहा है। शुरुआत में एसआईटी में पांच सदस्य थे। बाद में जांच दल में सदस्यों की संख्या और बढ़ा दी गई। फिलहाल कॉलेज में हुए दुष्कर्म मामले की जांच सात सदस्यीय एसआईटी कर रही है।
Read More : AAP की झुग्गी सभा को BJP ने बताया राजनीतिक स्टंट,Delhi में पकड़े गए 83 अवैध बांग्लादेशी