Kota Bus Accident: कोटा में बड़ा हादसा! 10 फीट खाई में गिरी स्कूल बस, 50 से अधिक बच्चे घायल…एक की मौत

Akanksha Dikshit
kota accident news

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा (Kota Bus Accident) हुआ, जब एक स्कूल बस का स्टेयरिंग फेल हो गया और वह सड़क से करीब 10 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में बस में सवार लगभग 50 बच्चों को चोटें आई हैं, जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने के लिए बस निकली थी।

Read more: Bahraich Violence: डिप्टी एसपी के बाद एएसपी ग्रामीण पर गिरी गाज, सरकार ने उठाए सख्त कदम

स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को निकाला गया

घटना के समय बस सुभाष नगर स्थित सत्यम स्कूल से करणी नगर चौराहे के पास जा रही थी। अचानक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया और बस सड़क से नीचे गिर गई। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और उन्होंने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। स्थानीय पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के कारण: स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे का मुख्य कारण बस का स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है। बस जैसे ही करणी नगर चौराहे के पास पहुंची, ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस और प्रशासन से इस गंभीर दुर्घटना की जांच की मांग की है।

Read more: Bomb Threat: हवाई जहाजों में फर्जी बम धमकी देने वालों पर लगेगा जुर्माना, सजा भी हो सकती है…नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी चेतावनी

प्रशासन की ओर से कार्रवाई जारी

कोटा के वार्ड-29 के पूर्व पार्षद लटूर लाल ने बताया कि इस हादसे के बाद इलाके में भारी हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, इस दुर्घटना में एक बच्चे की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज जारी है। कोटा में हुए इस सड़क हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। हादसे की जांच जारी है और पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि आखिर बस के स्टेयरिंग में अचानक आई खराबी का कारण क्या था। इस हादसे ने स्कूल बसों की सुरक्षा और देखरेख को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read more: BRICS Summit: कल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रूस रवाना होंगे पीएम मोदी,कई द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version