Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर मथुरा में चाक-चौबंद इंतज़ाम, सीएम योगी होंगे शामिल

Aanchal Singh
Krishna Janmashtami 2025
Krishna Janmashtami 2025

Krishna Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम किए गए हैं। शहर का नजारा किसी सैन्य छावनी जैसा दिखाई दे रहा है। लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने शहर को चार जोन और 18 सेक्टरों में विभाजित किया है। इन इलाकों में पांच हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई है।

Read More:UP Weather: यूपी में अगले 24 घंटे का मौसम कैसा रहेगा, जानें पूरी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे दर्शन

बताते चले कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा पहुंचेंगे। वे श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पूजा-अर्चना करेंगे और परिसर में एक पौधा रोपेंगे। इसके बाद वे पांचजन्य सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां मथुरा के विकास से जुड़ी कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री संतों का सम्मान भी करेंगे और गोवर्धन पर्वत पर आधारित एक वृत्तचित्र का अवलोकन करेंगे।

वृंदावन समेत अन्य तीर्थस्थलों पर भी चौकसी

अधिकारियों के अनुसार, मथुरा की तरह वृंदावन और अन्य तीर्थस्थलों पर भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। तीन दिवसीय श्रीकृष्णोत्सव के दौरान भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान की ओर जाने वाले मार्गों पर उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए दुपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

अवरोधक और सुरक्षा चौकियां हर रास्ते पर

सुरक्षा के मद्देनजर शहर की सड़कों पर जगह-जगह अवरोधक लगाए गए हैं। पुलिस और पीएसी के जवान चौकसी में लगे हुए हैं और हर संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रखे हुए हैं। श्रद्धालुओं के लिए जन्मस्थान में प्रवेश उत्तरी द्वार (गोविंद नगर) से कराया जा रहा है, जबकि बाहर निकलने के लिए मुख्य द्वार का उपयोग किया जा रहा है।

जन्मस्थान पर सख्त पाबंदियां लागू

श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में सुरक्षा नियम बेहद सख्त कर दिए गए हैं। श्रद्धालु मोबाइल फोन, की-रिंग, रिस्ट वॉच सहित किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को भीतर नहीं ले जा सकते। इसके अलावा जूते-चप्पल, बैग, बीड़ी, माचिस, लाइटर और छाते जैसी वस्तुओं के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है।

श्रद्धालुओं के लिए डिजिटल सुविधा

पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ‘ब्रजधाम डॉट को डॉट इन’ नामक वेबसाइट शुरू की है। इस पोर्टल पर मथुरा आने वाले भक्तों को मंदिरों, मार्गों और सुरक्षा संबंधी प्रतिबंधों की जानकारी उपलब्ध होगी। साथ ही यह वेबसाइट उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के रास्ते खोजने में भी मदद करेगी।

शोभायात्रा से हुई कृष्णोत्सव-2025 की शुरुआत

कृष्णोत्सव-2025 की शुरुआत शनिवार प्रातः श्रीकृष्ण जन्मस्थान से निकली भव्य शोभायात्रा से हुई। इसमें तीन से चार सौ लोक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। शोभायात्रा जन्मस्थान के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर डीग गेट, रूपम सिनेमा तिराहा, गोविंद नगर थाना, महाविद्या कॉलोनी और पोतरा कुण्ड होते हुए पुनः मुख्य द्वार पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर रेल और सड़क परिवहन विभाग ने भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं।

Read More:Shivpal Yadav: ‘चुनावी वादे अधूरे और महंगाई-बेरोजगारी बढ़ी’ शिवपाल सिंह यादव ने BJP पर जमकर साधा निशाना

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version