Kullu Landslide: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के इनर अखाड़ा बाजार में भीषण भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी है. यहां चार मकान मलबे की चपेट में आ गए, जिनमें दस लोग दब गए थे। राहत-बचाव दल ने अब तक आठ शव बरामद कर लिए हैं, जबकि दो लोगों की तलाश अब भी जारी है. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. भूस्खलन की गतिविधियों ने आधी रात को भी लोगों की नींद उड़ा दी। दहशत के चलते स्थानीय लोगों ने अपने घर खाली कर पास के गुरुद्वारे में शरण ली। इनर अखाड़ा बाजार में करीब 15 मकानों पर खतरा मंडरा रहा है, जिन्हें खाली करा दिया गया है.
शनिवार को तीन और शव बरामद
शनिवार को राहत-बचाव अभियान के दौरान मलबे से तीन और शव बरामद किए गए। शुक्रवार रात को एक शव निकाला गया था, जबकि शनिवार सुबह दो और शव मिले। इस प्रकार अब तक कुल आठ शव बरामद किए जा चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग जिलों से थे सभी लोग
बरामद हुए शवों की शिनाख्त जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों के लोगों के रूप में हुई है। इनमें बरसोन जिला कुपवाड़ा निवासी बेकार अहमद मीर पुत्र अब्दुल अहमद मीर, गानदरवाल जिला कंगन निवासी 45 वर्षीय हुसैन पुर सुल्तान गुची, और बांदीपुरा जिला तुलेल निवासी 23 वर्षीय ताहीर शेख शामिल हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया और बाद में परिजनों को सौंपा गया।
तीसरे दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी
एनडीआरएफ और क्यूआरटी की टीमें लगातार मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रही हैं। भारी चट्टानों और मलबे के बीच बचाव अभियान तीसरे दिन भी जारी है। भूस्खलन की चपेट में आए मकान राहुल सूद, सुदर्शन सांख्यान, रोहित सूद और सिद्धार्थ सूद के बताए जा रहे हैं, जिन्हें काफी नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय निवासी ने बताई त्रासदी की पूरी कहानी
स्थानीय निवासी बशीर अहमद बानी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग वीरवार को नमाज पढ़ने के बाद इस मकान में ठहरे थे। इसके कुछ ही घंटों बाद पहाड़ी से भारी मलबा और चट्टानें टूटकर मकान पर गिर गईं. इससे पहले बुधवार को भी इनर अखाड़ा बाजार में एक अन्य भूस्खलन हुआ था, जिसमें दो लोग मलबे में दब गए थे। इनमें से एक शव बरामद कर लिया गया, लेकिन एनडीआरएफ के एक जवान का शव अब तक नहीं मिल पाया है। चार दिन बीत जाने के बाद परिजन अब बेटे के जिंदा होने की उम्मीद खोते जा रहे हैं.
Read More: Vaishno Devi Yatra: लगातार बारिश और भूस्खलन से वैष्णो देवी यात्रा 12वें दिन भी बंद, श्रद्धालु परेशान

