Haryana Assembly Elections: हरियाणा के चुनावी समर में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा को लेकर है। कुमारी शैलजा भले ही इन दिनों चुनावी प्रचार से दूरी बनए हुए हैं लेकिन उनके नाम को लेकर सियासत तेज है कुमारी शैलजा कांग्रेस की कद्दावर नेता हैं। जिनकी दलित समाज पर हरियाणा में अच्छी पकड़ है।कांग्रेस पार्टी से नाराजगी के चलते सबसे पहले उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिला खुद पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी शैलजा को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया था।
Read more: किरण राव की ‘Laapataa Ladies’ का ऑस्कर 2025 में मिली एंट्री, भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि
टूटी कुमारी शैलजा की चुप्पी बढ़ी हुड्डा की टेंशन
हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार से कुमारी शैलजा के दूरी बनाए रखने से सियासत गरमा गई है लेकिन इन सब सवालों को लेकर कुमारी शैलजा ने अब अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बीजेपी और बसपा द्वारा दिए गए ऑफर को ठुकरा दिया है लेकिन सीएम पद के रुप में खुद को आगे करने की बात कहकर जरुर उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की टेंशन को बढ़ाने का काम किया है।
पार्टी से नाराजगी की बात को नकारा

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कुमारी शैलजा ने हर उस सवाल का जवाब दिया जिसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कुमारी शैलजा इन दिनों कांग्रेस पार्टी के किसी कार्यक्रम में नहीं दिखाई दे रही थी। इसके अलावा जब विधानसभा चुनाव सिर पर हैं इसके बावजूद किसी चुनाव प्रचार में वह नहीं दिखाई दे रही थी। जिसको लेकर कई तरह की अटकलबाजियां शुरु हो गई थी लेकिन इन सारे सवालों का जवाब देते हुए कुमारी शैलजा ने साफ किया कि,पार्टी से नारजागी की बात नहीं है लेकिन कुछ बातें अंदरुनी होती हैं उनको रहने दिया जाए।कुमारी शैलजा ने कहा मैं मरते दम तक कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ूंगी रही बात बीजेपी की तो लह हरियाणा और राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट की ओर बढ़ रही उसमें जाने का सवाल ही नहीं।
खुद को बताया कांग्रेस की सच्ची सिपाही
कुमारी शैलजा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि,वह अपने पिता की तरह एक सच्ची कांग्रेस की सिपाही हैं बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा मेरा तीन दशक का लंबा राजनीतिक अनुभव है मैं खुद अपना रास्ता तय करना जानती हूं मैं कांग्रेस को छोड़कर कहीं और जाने का कभी सोच भी नहीं सकती हूं। विधानसभा चुनाव में टिकट ना मिलने और सीएम पद के चेहरे के सवाल पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा,टिकट देना या ना देना पार्टी का फैसला है और सीएम पद के लिए दावेदारी कोई भी कर सकता है वरिष्ठता के आधार पर मुख्यमंत्री पद के लिए मैं खुद को पेश कर सकती हूं।

