Kumbh News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh) मेले में मची भगदड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पीएम मोदी ने इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तीन बार फोन पर बात की। उन्होंने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में सीएम योगी से जानकारी ली और अब तक घायलों के इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साथ ही, पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं को तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यूपी सरकार को समर्थन

बताते चले कि, मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के अवसर पर मची भगदड़ पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की। उन्होंने यूपी सरकार को केंद्र से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। गृहमंत्री ने इस स्थिति में यूपी सरकार के साथ मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है, ताकि घायलों को शीघ्र और बेहतर इलाज मिल सके।
मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ का कारण
मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के दिन लाखों श्रद्धालु अमृत स्नान के लिए महाकुंभ पहुंचे थे। इस विशाल भीड़ के बीच संगम नोज के पास स्नान के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। यूपी सरकार के अनुसार, कुछ महिलाओं के गिरने और दम घुटने के कारण यह भगदड़ मची। जैसे ही यह स्थिति उत्पन्न हुई, एम्बुलेंसों को मौके पर बुलाया गया और घायलों को महाकुंभ क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पतालों तथा प्रयागराज के अन्य अस्पतालों में भेजा गया।
घायलों को शीघ्र चिकित्सा सहायता की व्यवस्था

घायलों को तुरंत अस्पताल भेजने के लिए सुरक्षा बलों ने ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया। अस्पतालों में घायलों के इलाज के लिए डॉक्टरों की पूरी टीम मौजूद रही। इसके अतिरिक्त, अगर जरूरत पड़ी तो एयर एम्बुलेंस के जरिए घायलों को अन्य अस्पतालों में भी भेजने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। इससे यह सुनिश्चित किया गया कि घायलों को तुरंत और बेहतर इलाज मिल सके।
भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासनिक उपाय

महाकुंभ में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं, और इस बार भी लाखों लोग मौनी अमावस्या के स्नान के लिए आए थे। इस विशाल भीड़ को मैनेज करने के लिए यूपी सरकार ने 10 से अधिक जिलाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनके आरामदायक स्नान के लिए प्रयागराज के बॉर्डर क्षेत्रों में अधिकारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, भीड़ की निगरानी और सुरक्षा के लिए हर कदम पर प्रशासनिक स्तर पर उपाय किए जा रहे हैं, ताकि भगदड़ जैसी स्थिति फिर से उत्पन्न न हो।
इस प्रकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सक्रियता के साथ-साथ यूपी सरकार की ओर से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं ताकि महाकुंभ मेले में किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके और श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान का अनुभव हो सके।
Read More: Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़, प्रशासन और पुलिस के इंतजाम हुए नाकाम

