Kushinagar News: एक ओर जहां दिल्ली में सड़क पर टहल रहे कुत्तों को सड़क से हटाने के नियम की बात चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ, यूपी के कुशीनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां कुत्तों के झुंड ने महिला को नोच-मोच कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी की ये घटना मंगलवार को रात हाटा थाना इलाके के गांव अर्जुन डुमरी का है।
Read more: Independence Day 2025: लाल किले पर लाइव समारोह देखने का मौका, ऑनलाइन टिकट बुकिंग गाइड
जानें क्या है पूरा मामला…
इस घटना की पूर्ण रूप से जानकारी देते हुए हाटा के थाना प्रभारी रामसहाय चौहान ने कहा कि ये मंगलवार शाम 7 बजे इस बात की जानकारी दी गई की एक महिला का शव खेत के पास पड़ा हुआ मिला है। शव की पहचान माधुरी (30) नाम से हुई है। पुलिस वहां पहुंची तो देखा की कुत्ते उसे नोच कर खा रहे हैं।
Read more: Independence Day 2025: लाल किले पर लाइव समारोह देखने का मौका, ऑनलाइन टिकट बुकिंग गाइड
स्थानीय लोगों ने बताया…
जैसे ही पुलिसकर्मी वहां पहुंचते हैं वो कुत्तों को वहां से दूर भगाते हैं और शव को अपने कब्जें में लेते हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि शायद वो बीते स्कूल के पीछे किसी काम से गई थी, जहां कुत्तों नें नोच कर मार डाला।
आसपास के लोगों का कहना है कि महिला अक्सर गांव में घूमती रहती थी, लेकिन सोमवार से ही वो लापता थी, उसके परिवार वालों ने उसे ढूंढा लेकिन पता नहीं चल पाया। इसके अलावा उनका ये भी कहना है कि गांव में पहले भी कुछ जानवर इसका शिकार हो चुके हैं।
प्रशासन की ओर से मिलेगी मदद…
कस्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कुंदन सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका सही कारण पता चल जाएगा। वहीं हाटा के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) योगेश्वर सिंह ने इस घटना के बारे में बताया कि वो प्रशासन को इसकी पूर्ण रूप से जानकारी दे चुके हैं, जिसके चलते अब पीड़िता के परिवार वालों को मदद प्रदान की जाएगी।