Kuttu Atta News: दिल्ली के कई इलाकों में कुट्टू का आटा खाने के बाद अचानक बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए हैं। जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जैसे क्षेत्रों में लगभग 150 से 200 लोग उल्टी और दस्त की समस्या के कारण अस्पताल पहुंचे। बीमार लोगों की अचानक इस हालत ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। उल्टियां और दस्त की वजह से लोगों की तबीयत बिगड़ी थी, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद मरीजों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
सुबह सुबह मिली सूचना
उत्तर-पश्चिम जिला के डीसीपी ने बताया कि घटना सुबह करीब 6:10 बजे थाना जहांगीरपुरी को सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में लोग कुट्टू का आटा खाने के बाद बेचैनी और उल्टियों-दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों को सतर्क कर दिया। साथ ही फूड सेफ्टी विभाग को मामले की जांच के लिए भी सूचित किया गया है जिससे आगे ऐसे हालात न बनें।
कोई गंभीर स्थिति नहीं
बीजेपीआरएम अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर से कुल 150-200 लोग उल्टी और दस्त की समस्या लेकर आपातकालीन वार्ड में पहुंचे। सभी मरीजों को तुरंत दवाइयां दी गईं और उनका इलाज शुरू कर दिया गया। डॉ. यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि मरीजों की स्थिति अब स्थिर है और किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है। फिलहाल किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है।
फूड सेफ्टी विभाग ने की जांच शुरू
इस घटना के बाद फूड सेफ्टी विभाग ने कुट्टू के आटे की गुणवत्ता जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच यह पता लगाने के लिए की जाएगी कि कहीं आटे में मिलावट या कोई जहरीली सामग्री तो नहीं थी, जिससे लोगों की तबीयत बिगड़ी। दुकानदारों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए जा रहे हैं जिससे भविष्य में इस तरह की घटना न हो। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि वे केवल प्रमाणित और सुरक्षित खाद्य सामग्री का ही सेवन करें।

