Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2:स्मृति ईरानी के शो की धमाकेदार वापसी.. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की रिलीज डेट आई सामने

Mona Jha
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 : 25 साल बाद टीवी जगत में लौटने जा रहा है कल्ट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन। स्मृति ईरानी की तुलसी का किरदार अब फिर से दर्शकों के बीच छाने वाला है। इस शो के नए प्रोमो और तुलसी के पहले लुक ने फैंस को बेहद उत्साहित कर दिया है। इस खबर के साथ ही ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की प्रीमियर डेट भी सामने आ गई है, जिससे टीवी की दुनिया में हलचल मच गई है।

Read more : Khatron Ke Khiladi: ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ को लेकर बड़ी अपडेट! कब होगा टेलीकास्ट ? फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की प्रीमियर डेट और फैंस की प्रतिक्रिया

हाल ही में आए प्रोमो ने टीवी दर्शकों को पुरानी यादों में ले गया। तुलसी के वापस आने की खबर ने सभी को खुश कर दिया, और सोशल मीडिया पर इस शो को लेकर चर्चा छा गई। अब जब रिलीज डेट भी घोषित हो गई है, तो फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।लेकिन इस नए सीजन के आने से स्टार प्लस के मौजूदा लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ पर क्या असर पड़ेगा, यह भी चर्चा में है। ‘अनुपमा’ शो पिछले कुछ समय से अपनी पॉपुलैरिटी बनाए हुए है, लेकिन अब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की वापसी से ‘अनुपमा’ के दर्शकों की संख्या में गिरावट आ सकती है।

Read more : Metro In Dino OTT Release: ‘मेट्रो… इन दिनों’ ओटीटी पर कब होगी रिलीज? जानें पूरी जानकारी यहां

‘अनुपमा’ पर पड़ेगा क्या प्रभाव?

कुछ फैंस ने तो ‘अनुपमा’ और रुपाली गांगुली को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग भी शुरू कर दी है। पुराने शो के नाम और मशहूर किरदार तुलसी के सामने ‘अनुपमा’ का मुकाबला करना आसान नहीं होगा। फैंस के बीच यह बात भी चर्चा में है कि क्या ‘अनुपमा’ की लोकप्रियता पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का सीधा असर पड़ेगा।

Read more : Bou Buttu Bhuta BO Day 25: ‘बोउ बुट्टू भूता’ ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानिए किन-किन फिल्मों को दे दी मात…

क्या है ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का फॉर्मूला?

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक ऐसा शो था जिसने 1990 और 2000 के दशक में टीवी पर राज किया था। इसकी कहानी और किरदार लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। दूसरे सीजन में भी इसी जादू को दोहराने की कोशिश होगी। स्मृति ईरानी की वापसी शो की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version