Lakshmi Menon News: केरल के कोच्चि से एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन से जुड़ा एक मामला सामने आया है, उन पर अपहरण का आरोप लगा है। इस बात का दावा किया जा रहा है कि सबसे पहले किसी लड़ाई के चलके एक आईटी कर्मचारी को किडनैप किया फिर उन्हें पीटा गया, एक्ट्रेस को भी मामले का पार्ट माना जा रहा है।
Read more: Gold Rate Today: दाम में बदलाव का सिलसिला तेज, जाने आज का लेटेस्ट रेट…
जानें क्या है पूरा मामला…
आपको बता दें कि, पुलिस ने पहले ही इस गिरोह से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें मिधुन, अनीश और सोना मोल शामिल हैं। इसके अलाव एक्ट्रेस की बात करें तो ये अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिनमें ‘कुमकी’, ‘सुंदरपांडियन’ शामिल हैं। साथ ही 2011 में विनयन की फिल्म ‘रघुविन्ते स्वांथम रजिया’ से इन्होंने डेब्यू किया था।
Read more: Health Tips: सुबह इलायची खाने से शरीर को मिलते हैं ये हेल्थ बेनिफिट्स…
कब हुई पूरी घटना?

इस घटना की शुरुआत बीते दो दिन पहले रविवार को रात एर्नाकुलम नॉर्थ से होती है जहां एक आईटी कर्मचारी का अपहरण कर लिया गया। पुलिस के अनुसार उस विवाद से जुड़ा है जो कि शिकायत करने वाले के दोस्त और एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन से जुड़े गैंग के बीच कोच्चि के एक रेस्टोबार में रात करीब 11 बजे हुआ था।
आपको बता दें कि, अभिनेत्री और उसके साथ तीन अन्य लोग शिकायतकर्ता और उसके दोस्तों की कार का पीछा करते हुए ओवरब्रिज तक पहुंचे। वहां उन्होंने गाड़ी रोककर बहस शुरू की। विवाद बढ़ने पर आरोपियों में से एक ने शिकायतकर्ता को जबरन उनकी कार से खींचकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया और तेज गति से मौके पर फरार हो गए।
पीटकर फेंका…
कार के अंदर पीड़ित के साथ मारपीट, धमकी दी, इसके बाद करीब रात 12 बजे आरोपी उसे पारावूर के वेदीमारा जंक्शन पर छोड़कर चले गए। पुलिस ने वहीं से पीड़ित को बरामद किया और उसके बयान के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Read more: Telangana Dowry Death: तेलंगाना में दहेज के लिए दुल्हन को भूखा रखकर प्रताड़ित! अस्पताल में मौत
एक्ट्रेस की तलाश जारी…

सूत्रों के मुताबिक, अभिनेत्री का मोबाइल फोन बंद है और वह अभी फरार है। पुलिस उनकी लोकेशन ट्रैक कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है।

