Bihar Politics : केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और इसके नेताओं पर जोरदार हमला बोला है। अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। ललन सिंह ने लिखा, “लालू यादव का पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है। उनके बेटे तेजस्वी यादव ने होश संभालते ही ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले के जरिए गरीबों का खून चूसा।”उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “चारा खाने वाला भी अब स्वतंत्रता सेनानी बन गया है। जमानत मिलते ही हाथी पर चढ़कर निकलते हैं।”
शाहनवाज हुसैन का दावा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव और उनकी वोट अधिकार यात्रा को सिर्फ दिखावा बताया। उन्होंने कहा कि यात्रा में केवल वे लोग शामिल हो रहे हैं, जिन्हें टिकट चाहिए। शाहनवाज ने यह भी कहा कि “इस बार तेजस्वी यादव को विधानसभा में विपक्ष का दर्जा भी नहीं मिलेगा। राहुल गांधी और तेजस्वी केवल झूठे वादे कर रहे हैं। ये लोग एक-दूसरे के पोस्टर फाड़ रहे हैं, लेकिन इसका कोई असर नहीं होगा।”
PM मोदी के बयान का समर्थन
शाहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि “भारत में अवैध रूप से आए बांग्लादेशियों को वोटर क्यों बनाया जाए? जिनके पास वैध पासपोर्ट है, वे रहें, बाकी की फिक्र क्यों करें?”उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में RJD में पतझड़ लगेगा। दो विधायक पहले ही सत्ता पक्ष के साथ चले गए हैं। “हम सरकार बनाएंगे और बहुमत से सत्ता में आएंगे।”
अशोक चौधरी का दावा
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने RJD को लेकर दावा किया कि “महागठबंधन की सबसे कमजोर कड़ी इस बार RJD होगी।” उन्होंने कहा कि इस बार मुस्लिम वोट बैंक NDA के साथ आएगा, और यादवों का बड़ा हिस्सा भी BJP के पक्ष में जाएगा।उन्होंने वोट अधिकार यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “क्या राहुल गांधी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री खुद इस यात्रा पर बयान दें? पिछली बार इन्होंने संविधान की प्रतियां दिखाकर वोट ले लिए, लेकिन इस बार जनता इनके चक्कर में नहीं आने वाली।”
तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR दर्ज
तेजस्वी यादव पर उत्तर प्रदेश में दर्ज FIR को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि “राजनीति में इस तरह की चीजें होती रहती हैं। अगर किसी को कोई टिप्पणी आपत्तिजनक लगती है, तो वह कार्रवाई करता है। प्रधानमंत्री मोदी किसी को फोन कर FIR दर्ज करने के लिए नहीं कहते।” उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन के सम्मेलन को लेकर भी NDA जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएगा। “नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो विकास कार्य हुए हैं, वह जनता को बताए जाएंगे।”
एनडीए के नेताओं ने RJD और महागठबंधन पर एकजुट होकर हमला बोला है। भ्रष्टाचार, मुस्लिम-यादव वोट बैंक और विपक्षी एकता के मुद्दों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने साफ किया कि इस बार NDA बहुमत से सरकार बनाएगा और जनता विपक्ष के झूठे वादों से भ्रमित नहीं होगी।
Read More : Anil Ambani: अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर ED के बाद अब CBI ने मारी रेड..कम नहीं हो रही मुश्किलें
