Bihar Sepcial Status Demand Rejected: बिहार (Bihar) को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा इसको लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने आज बिहार की झंझारपुर से जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल के एक सवाल पर जवाब देते हुए बताया है.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लंबे समय से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार (Modi government) की ओर से विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए इनकार करने पर नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है.पंकज चौधरी ने अपने लिखित जवाब में कहा है कि,बिहार विशेष राज्य का दर्जा पाने के मानदंडों को पूरा नहीं करता है ऐसे में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है।
Read More: Akhilesh Yadav का BJP नेता के लिए दूसरा ऑफर,कहा- ‘ये पूरे मॉनसून चलेगा..इसके बाद विंटर ऑफ भी आएगा’
बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा

गौरतलब है कि,बिहार (Bihar) को बीते कई सालों से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठ रही है अब ये मांग एक बार फिर से जोर पकड़ रही है.लोकसभा चुनाव के बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के एनडीए का हिस्सा बनने के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि,अब शायद बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा मिल जाए लेकिन इन उम्मीदों पर आज केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के एक बयान से पानी फिर गया है।
Read More: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्रास Kargil War Memorial में 26 जुलाई को शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
लालू यादव ने नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा

बिहार Bihar) को स्पेशल राज्य का दर्जा ना देने पर पटना से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमा गई है.बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा दिलाना खुद नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसके पूरा ना होने पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर दी है.आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने बयान जारी कर कहा कि,नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने बड़ी निर्लज्जता से बिहार को विशेष राज्य पर झुनझुना पकड़ा दिया है.लालू यादव ने कहा विशेष राज्य का पैकेज नहीं तो विशेष पैकेज के नाम पर ही बिहार को कुछ भी दे दें.जदयू ये कहकर भाजपा के सामने हुई नतमस्तक।
Read More: मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Deepa Sahu की सांप के काटने से मौत
“विशेष राज्य का दर्जा बिहार की जनता का हक”

लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने बिहार Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग की और कहा कि,नीतीश कुमार तुरंत इस्तीफा दें,बोला था विशेष राज्य का दर्जा दिला देंगे पर केंद्र ने मना कर दिया.जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा विशेष राज्य का दर्जा बिहार की जनता का हक है उन्होंने कहा जेडीयू ने केंद्र सरकार को मांग पत्र नहीं अधिकार पत्र भेजा है.बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष सहायता मिलना ही चाहिए।
Read More: Bigg Boss OTT 3: मसाला, मजा और तीन कंटेस्टेंट की विदाई, शो का बढ़ता रोमांच और एविक्शन का सिलसिला