Himachal Landslide: बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बरठीं में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर दिया। भल्लू पुल के पास अचानक भारी भूस्खलन और चट्टानों के गिरने से एक सवारी बस उसकी चपेट में आ गई। हादसे में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे के समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमारवीं और झंडूता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अचानक टूटी पहाड़ी, मलबे में दबी बस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को हो रही लगातार बारिश के कारण भल्लू पुल के पास की पहाड़ी अचानक दरक गई। भारी चट्टानें और मलबा तेज आवाज के साथ नीचे गिरा और उसी वक्त वहां से गुजर रही एक बस पर जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि बस पूरी तरह मलबे में दब गई।
एक बच्चे को निकाला गया सुरक्षित
घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है। अब तक एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता मिली है। बचाव दल मलबे में फंसे अन्य यात्रियों की तलाश में जुटा है। स्थानीय लोग भी प्रशासन की टीमों के साथ मिलकर राहत कार्य में सहयोग कर रहे हैं।
प्रशासन और NDRF की टीम मौके पर
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचीं। अंधेरा और खराब मौसम राहत कार्य में बाधा बन रहा है, लेकिन बचाव दल रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच लगातार प्रयास कर रहे हैं।
सीएम सुक्खु ने जताया शोक
हादसे पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा, “राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।”मुख्यमंत्री ने राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं और अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम इलाज देने के लिए कहा है।
लगातार बारिश बनी खतरा
हिमाचल में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने पहले ही कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की थी।
