Laughter Chefs 2 Winner:लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विजेता बने Karan Kundrra और Elvish Yadav,जानिए कितनी मिली प्राइज मनी

Mona Jha
Laughter Chefs 2 Winner
Laughter Chefs 2 Winner

Laughter Chefs 2 Winner:टीवी का चर्चित कॉमेडी-कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 (Laughter Chefs Unlimited Entertainment Season 2) आखिरकार अपने विजेताओं तक पहुंच गया है। इस बार दर्शकों को हंसी के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स की कुकिंग स्किल्स भी देखने को मिलीं। शो ने ऑडियंस को महीनों तक फुल एंटरटेनमेंट दिया और अब करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और एल्विश यादव (Elvish Yadav)ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

Read more:Ruchi Gujjar:अभिनेत्री रुचि गुर्जर पर FIR दर्ज, निर्माता को चप्पल और बोतल से मारने का लगा आरोप

एल्विश यादव और करण कुंद्रा की जोड़ी ने मारी बाजी

शो की शुरुआत 25 जनवरी 2025 को हुई थी। शुरुआत में एल्विश यादव की जोड़ी अब्दू रोजिक के साथ बनी थी, जो कि ‘बिग बॉस’ फेम हैं। हालांकि अब्दू के शो छोड़ने के बाद, करण कुंद्रा की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई और एल्विश-करण की जोड़ी ने दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। दोनों की जुगलबंदी और रसोई में मस्ती ने इस सीजन को यादगार बना दिया।

Read more:Laughter Chefs 2′ Grand Finale: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले आज… जानिए कब और कहां देखें, कौन बनेगा विजेता?

विनर को मिली ट्रॉफी और प्राइज मनी

एल्विश यादव और करण कुंद्रा को शो की विजेता जोड़ी घोषित किया गया। दोनों को शो की विजेता ट्रॉफी के साथ-साथ मोटी प्राइज मनी भी दी गई है। हालांकि आधिकारिक रूप से चैनल द्वारा पूरी राशि का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विजेताओं को 5 से 10 लाख रुपये तक की इनामी राशि दी गई है। साथ ही, दोनों को गिफ्ट हैम्पर्स और ब्रांड पार्टनर से एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिले हैं।

Read more:Kingdom Trailer: ‘किंगडम’ में अंडरकवर एजेंट बने विजय देवरकोंडा, एक्शन अवतार में मचाई तबाही

प्रत्येक एपिसोड के लिए मिलती थी शानदार फीस

  • इस शो में एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने सिर्फ जीत ही नहीं दर्ज की, बल्कि प्रत्येक एपिसोड के लिए अच्छी-खासी फीस भी ली। जानकारी के अनुसार,एल्विश यादव को प्रति एपिसोड 3 से 4 लाख रुपये
  • जबकि करण कुंद्रा को प्रति एपिसोड लगभग 4 से 5 लाख रुपये का भुगतान किया गया।
  • अगर सीजन की कुल एपिसोड संख्या को जोड़ा जाए, तो दोनों की कुल कमाई लाखों में जा पहुंची है।

Read more:Kingdom Trailer: ‘किंगडम’ में अंडरकवर एजेंट बने विजय देवरकोंडा, एक्शन अवतार में मचाई तबाही

तमिल शो से ली गई प्रेरणा

आपको बता दें कि लाफ्टर शेफ्स का यह कॉन्सेप्ट एक तमिल शो से प्रेरित है, जिसे हिंदी में नए कलेवर के साथ प्रस्तुत किया गया। इसमें सेलेब्रिटीज न केवल कुकिंग करते हैं बल्कि एक-दूसरे के साथ कॉमिक केमिस्ट्री भी शेयर करते हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version