Laughter Chefs 3: कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ (Laughter Chefs) अपने तीसरे सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच धमाल मचाने के लिए तैयार है। इस शो का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, खासकर इसलिए क्योंकि दूसरा सीजन खत्म होते ही दर्शकों ने तीसरे सीजन की जोरदार मांग शुरू कर दी थी। दर्शकों के इस उत्साह और डिमांड को देखते हुए, मेकर्स ने तत्काल ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ को लाने का फैसला किया है।
Laughter Chefs 2 Winner:लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विजेता बने Karan Kundrra और Elvish Yadav,जानिए कितनी मिली प्राइज मनी
कब से ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ की होगी शुरुआत ?
बताते चले कि, ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ की शुरुआत (Laughter Chefs Season 3 Release Date) आज, 22 नवंबर से होने जा रही है। यह शो हर शनिवार और रविवार को रात 9 बजे कलर्स टीवी (Colors TV) पर प्रसारित किया जाएगा। टेलीविजन पर इसे मिस करने वाले दर्शक अगले दिन इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा (JioCinema) पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं। शो के कई प्रोमो पहले ही सामने आ चुके हैं, जिनमें सेलेब्स की मस्ती और कुकिंग में उनकी कॉमेडी देखकर लोगों का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है।
नए-पुराने सेलेब्स की धमाकेदार एंट्री
आपको बता दे कि, ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ (Laughter Chefs 3 Contestants) में इस बार पुराने चेहरों के साथ-साथ कई नए और चर्चित सेलेब्स भी नजर आने वाले हैं, जो शो में और भी ज्यादा मनोरंजन का तड़का लगाने वाले हैं। इस बार कंटेस्टेंट्स की लिस्ट काफी लंबी और रोमांचक है।
पिछले सीजन की सफलता को बरकरार रखते हुए, इस बार शो के फॉर्मेट में भी एक बड़ा बदलाव किया गया है। अभिनेता कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बार कुकिंग का मुकाबला दो जोड़ियों में नहीं बल्कि टीमों में (Cooking Team Challenge) देखने को मिलेगा। पूरे कंटेस्टेंट्स को दो बड़ी टीमों में बाँटा गया है, जिनके नाम हैं: ‘छुरी’ और ‘कांटा’।
टीम्स में कौन-कौन से स्टार्स शामिल हैं?
‘छुरी’ टीम में शामिल होने वाले सेलेब्स में अली असगर, कृष्णा अभिषेक, जन्नत जुबैर, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, और कश्मीरा शाह जैसे नाम शामिल हैं। वहीं, ‘कांटा’ टीम में टीवी और सोशल मीडिया के कई लोकप्रिय चेहरे हैं, जिनमें विवियन डीसेना, ईशा मालवीय, ईशा सिंह, एल्विश यादव, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, गुरमीत चौधरी, और देबिना बनर्जी शामिल हैं।
इस सीजन में किस टीम की कुकिंग दर्शकों को हँसाएगी और कौन-सी टीम ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ की ट्रॉफी अपने नाम करेगी, यह देखना काफी मजेदार होने वाला है। हालांकि, फैंस को इस बार अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, रुबीना दिलैक, और राहुल वैद्य जैसे सितारों की कमी महसूस हो सकती है, जो इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं। कुल मिलाकर, ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ दर्शकों के लिए कॉमेडी और कुकिंग का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनने को तैयार है।
