लाठी चार्ज के मामले में वकीलों ने मोठ तहसील में किया प्रदर्शन…

Shankhdhar Shivi

झाँसी संवाददाता- भारत नामदेव

झाँसी की मोठ तहसील में अधिवक्ता संघ मोठ ने धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की ओर राजपाल के नाम पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी मोठ परमानंद सिंह को ज्ञापन सौपा।

जिसको तत्काल प्रभाव से वापस लेना चाहिए…


झाँसी की मोठ तहसील में आज अधिवक्ताओं ने हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज व उत्पीड़न के संबंध में तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी मोठ परमानंद सिंह को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं का कहना है कि दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए व अधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस द्वारा मनगढ़ंत कहानी बनकर मुकदमा दर्ज कर दिया है। जिसको तत्काल प्रभाव से वापस लेना चाहिए अधिवक्ताओं का कहना है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो कल वह पुतला फूंक कर प्रदर्शन करेंगे।

ट्रक और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, 26 वर्षीय युवक की मौके पर मौत…

जनपद अलीगढ़ के कस्बा अतरौली के रामघाट रोड स्थित ग्राम कखेतर के समीप बाइक और ट्रक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में 26 वर्षीय युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जानकारी के अनुसार अतरौली के मोहल्ला टेडा नीम का 26 वर्षीय युवक शोभित पुत्र राकेश कुमार वर्मा दिनांक 3 सितंबर 2023 को अपनी बड़ी बहन को शाम 6:00 बजे उसकी ससुराल नरोरा छोड़ने गया था, जो की देर रात 10:00 बजे अपने घर अतरौली आ रहा था।

तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत…

बता दे कि तभी तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर आ गई और इसकी सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है पुलिस नेशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया वहीं पड़ोसियों द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक की शादी 4 माह पूर्व ही हुई थी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version