Laxmi Dental IPO: ₹142 पर पहुंचा GMP.. आज बंद हो रहा है आईपीओ, जानें सब्सक्रिप्शन स्टेटस

laxmi dental ipo gmp today:लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ निवेशकों से शानदार रिस्पांस प्राप्त कर रहा है।

Mona Jha
laxmi dental ipo
laxmi dental ipo

Laxmi Dental IPO Today: लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ निवेशकों से शानदार रिस्पांस प्राप्त कर रहा है। यह आईपीओ 13 जनवरी को खुला था और आज, 15 जनवरी को इसका आखिरी दिन है। इस दौरान, निवेशकों का समर्थन देखने को मिल रहा है, जिसके चलते आईपीओ को 23 गुना तक सब्सक्राइब किया जा चुका है। एनएसई के डेटा के अनुसार, सुबह 11:00 बजे तक इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन अत्यधिक बढ़ चुका है, और आज दिन के अंत तक इसके सब्सक्रिप्शन में और बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है।

Read more :Adani Group Stocks Surge:अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी, 11% से अधिक की बढ़त हासिल

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का प्राइस बैंड और विवरण

लक्ष्मी डेंटल एक डेंटल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है, जो अपने आईपीओ के तहत कुल 698.06 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है। इस आईपीओ के तहत कंपनी ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 407 रुपये से 428 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ में कुल 1,63,09,766 शेयर जारी किए जाएंगे, जिसमें से 32,24,299 फ्रेश शेयर होंगे, जिनसे कंपनी को 138 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि 1,30,85,467 शेयर कंपनी के प्रोमोटर्स द्वारा ओएफएस (Offer For Sale) के तहत जारी किए जाएंगे, जिससे 560.06 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

Read more :Angel One Share Price में क्या इस समय में निवेश करना है फायदेमंद या जोखिम?

निवेशकों को मिलेगा शेयरों का अलॉटमेंट 16 जनवरी को

लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ के अलॉटमेंट की प्रक्रिया 16 जनवरी को पूरी की जाएगी। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में शेयर अलॉट नहीं होंगे, उन्हें 17 जनवरी को रिफंड मिल जाएगा। वहीं, 17 जनवरी को ही निवेशकों के डीमैट अकाउंट में उनके अलॉट किए गए शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। इसके बाद, कंपनी का लिस्टिंग 20 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर होगी, जिससे कंपनी भारतीय शेयर बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।

Read more :HCL Tech:एचसीएल टेक का मुनाफा बढ़ा, 18 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड, शेयर पर रखें नजर

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में उतार-चढ़ाव

लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ को शुरुआती दौर में जबरदस्त रिस्पांस मिला, और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी उछाल देखा गया। हालांकि, हाल के दिनों में इसमें उतार-चढ़ाव देखा गया है। बुधवार, 15 जनवरी को इस आईपीओ के शेयर ₹142 के GMP के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि 8 जनवरी को यह ₹155, 9 जनवरी को ₹165 और 10 जनवरी को ₹163 पर था। इसके बाद से यह थोड़ा गिरकर ₹142 पर स्थिर हो गया है। इसके बावजूद, यह स्थिति निवेशकों को सतर्क रहने के लिए प्रेरित कर सकती है, क्योंकि ग्रे मार्केट में इन शेयरों की कीमत में उतार-चढ़ाव आ रहा है।

Read more :Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट….निवेशकों की डूबी रकम,सेंसेक्स में 350 अंकों की बड़ी गिरावट

अंतिम दिन में और बढ़ सकता है सब्सक्रिप्शन

लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ को लेकर बाजार में काफी उत्साह देखा जा रहा है, और इस आईपीओ के अंतिम दिन तक इसके सब्सक्रिप्शन में और बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में, यह देखना दिलचस्प होगा कि अंतिम दिन निवेशकों का रिस्पांस कैसा रहता है और इसके बाद शेयरों की कीमत में क्या बदलाव आता है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version