Leh-Ladakh Violence : लद्दाख में सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों के लिए पहचाने जाने वाले पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी ने एक नई बहस छेड़ दी है। उनकी पत्नी गीतांजलि अंग्मो ने प्रशासनिक कार्रवाई की तीखी आलोचना करते हुए इसे लोकतंत्र के मूल्यों का उल्लंघन बताया।गीतांजलि ने कहा, “यह लोकतंत्र का सबसे खराब रूप है। मेरे पति को बिना किसी ठोस कारण के, एक अपराधी की तरह उठा लिया गया।” उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके घर में तलाशी के नाम पर तोड़फोड़ भी की और पूरे परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
“एक देशभक्त को राष्ट्रविरोधी कहा जा रहा है” — गीतांजलि
गीतांजलि अंग्मो, जो स्वयं हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स, लद्दाख (HIAL) की सह-संस्थापक हैं, ने इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा, “सोनम वांगचुक को देश का दुश्मन बताया जा रहा है, जबकि उन्होंने अपने काम से भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया है। उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। आज उन्हीं को प्रताड़ित किया जा रहा है।”उन्होंने कहा कि उनके पति का संघर्ष पूरी तरह शांतिपूर्ण है, और उनका उद्देश्य सिर्फ लद्दाख की पारिस्थितिकी और सांस्कृतिक पहचान को बचाना है।
अन्य नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया
इस बीच लेह अपेक्स बॉडी के नेता शेरिंग दोरजे ने भी सरकार पर आरोप लगाया कि वह लगातार संवाद से पीछे हट रही है, जिससे लोगों का लोकतंत्र में विश्वास कमजोर हो रहा है। उन्होंने लद्दाख में हाल ही में हुई हिंसा में मारे गए लोगों का 28-29 सितंबर को अंतिम संस्कार करने की बात कही और विरोध प्रदर्शन तेज करने का संकेत दिया।पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सोनम वांगचुक को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। सरकार को उनकी गतिविधियों से असहजता हो रही थी, इसलिए गिरफ्तारी की स्क्रिप्ट पहले से लिखी गई थी।”
Read more :Ladakh violence:‘कांग्रेस के बस की बात नहीं’, उमर अब्दुल्ला ने लद्दाख हिंसा पर BJP को घेरा
समर्थकों में आक्रोश, विरोध प्रदर्शन तेज
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने प्रदर्शन तेज कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों ने #StandWithSonam ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। उनके समर्थकों का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और इसकी कड़ी निंदा होनी चाहिए।
