Lenskart IPO: मॉडर्न आईवियर ब्रांड लेंसकार्ट (Lenskart) का बहुप्रतीक्षित आईपीओ आज से निवेशकों के लिए खुल गया है। यह इश्यू 4 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। पहले ही दिन इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह ओवरसब्सक्राइब हो गया। ग्रे मार्केट में इसके शेयर 18% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे लिस्टिंग के समय निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि ग्रे मार्केट संकेतों के बजाय कंपनी की मौलिक स्थिति को देखकर निवेश निर्णय लेना बेहतर होगा।
Read More: Swiggy Share Price: QIP से बड़ा दांव! स्विगी के शेयर में उछाल के बाद गिरावट क्यों आई?
7278 करोड़ रुपये का है आईपीओ साइज
आपको बता दे कि, लेंसकार्ट का कुल आईपीओ साइज 7278.02 करोड़ रुपये का है। इस इश्यू के तहत कंपनी 5.35 करोड़ नए शेयर जारी करेगी, जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 12.76 करोड़ शेयर बाजार में उतारे जाएंगे। इससे कंपनी को पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी, जिसका उपयोग विस्तार योजनाओं और कर्ज चुकाने जैसे उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Read More: Share Market Crash: लगातार दूसरी गिरावट! विदेशी बिकवाली से क्यों डगमगाया शेयर बाजार?
एक लॉट में 37 शेयर, न्यूनतम निवेश ₹14,874
कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹382 से ₹402 प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 37 शेयर होंगे, यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी। यदि कोई निवेशक अपर प्राइस बैंड पर आवेदन करता है, तो उसे न्यूनतम ₹14,874 का निवेश करना होगा। लेंसकार्ट सॉल्यूशंस के आईपीओ का अलॉटमेंट 6 नवंबर को फाइनल होने की संभावना है।
भारत की सबसे बड़ी प्रिस्क्रिप्शन आईवियर कंपनी बनने का दावा
लेंसकार्ट का दावा है कि वह भारत की सबसे बड़ी प्रिस्क्रिप्शन आईग्लासेस बेचने वाली कंपनी है। यह Titan Company (Eyecare division), Eyegear Optics India, Gangar Opticians, GKB Opticals, Lawrence and Mayo (India) और Specsmakers Opticians जैसे बड़े ब्रांड्स से आगे निकल चुकी है। कंपनी ने 2010 में ऑनलाइन कारोबार की शुरुआत की थी और 2013 में पहला रिटेल स्टोर खोला। आज यह एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी-फोकस्ड आईवियर ब्रांड बन चुकी है।
डिस्क्लेमर: आईपीओ में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होता है। निवेश से पहले प्रमाणित निवेश सलाहकार से परामर्श अवश्य करें। इस निवेश से होने वाले किसी भी लाभ या हानि के लिए Prime TV India जिम्मेदार नहीं होगा।
