लांयस क्लब गौरव ने आयोजित किया तीज महोत्सव

Aanchal Singh

प्रतापगढ़ संवाददाता- गणेश राय

Pratapgarh: लायंस क्लब इंटरनेशनल की प्रतापगढ़ शाखा लायंस क्लब ‘गौरव’ की महिला सदस्यों द्वारा हरतालिका तीज पर्व के उपलक्ष्य में तीजोत्सव का कार्यक्रम खुशनुमा माहौल में राम बालिका विद्यालय चिलबिला के परिसर में आयोजित किया गया। जिसका थीम रॉयल गुजराती लुक रहा। इस अवसर पर संस्था की फर्स्ट लेडी लायन डाली केसरवानी ने कहा हरतालिका तीज का निराजल व्रत भगवान शंकर व माता पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष में मनाया जाता हैं।

Read more: एरा मेडिकल कालेज में छात्र की मौत पर पुलिस की जांच हुई तेज

अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती

इस व्रत को रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम की संयोजक श्रद्धा केसरवानी एवं मालिनी केसरवानी ने कहा कि यह पर्व महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए व कुंवारी लड़कियां इच्छित वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत को रखती हैं। कार्यक्रम की शुरुआत नेहा मिश्रा, निक्की पांडे, तृप्ति, सौम्या द्वारा भगवान गणेश, भगवान शंकर व माता पार्वती जी के भजन एवं विद्यार्थियों के कजरी गायन व मंगलगान से हुआ।

मेंहदी रचना प्रतियोगिता में

इस अवसर पर आकर्षक गुजराती अन्दाज की मेंहदी रचना प्रतियोगिता में आदृका यादव प्रथम, स्वाती सरोज द्वितीय और नेहा यादव तृतीय स्थान पर विजेता चुनी गईं। अन्य सभी प्रतिभागियों में मनीषा उमरवैश्य, वर्षा, श्रेया सरोज, तनु देवी, सृष्टि, जोया अख्तर, चेतना, स्वाति सरोज, मुस्कान बानो, नेहा यादव, समरिया, सकीना, लक्ष्मी, शाइस्ता, कुमुद, खुशी सोनी, आयुषी, भारती, प्रिंसी यादव, सोनम, शगुन, आयशा, सोफिया, अंशिका यादव, रोशनी पाल, अल्फिया, अल सबा, श्रुति गुप्ता, शीतल गुप्ता ने भी सहभाग किया। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार संस्था निदेशक आनंद केसरवानी द्वारा घोषित किया गया।

इन लोगों ले चार चांद लगाया

निर्णायक मंडल के रूप में शिशिर खरे, संजीव आहूजा, आनंद केसरवानी रहे। इस अवसर पर रॉयल राजपूताना लुक में रीना केसरवानी, पूनम आहूजा, सुमन खरे, तनु मिश्रा, मालिनी केसरवानी, प्रेम खंडेलवाल, सुनीता गुप्ता, कविता केसरवानी, पारुल केसरवानी, मिन्नी राजपाल, डाली केसरवानी, रेनू केसरवानी, श्रद्धा केसरवानी इत्यादि ने माडल के रूप में चार चांद लगाया। शाइस्ता बेगम, स्वाति खंडेलवाल, नेहा मौर्य, निक्की पांडे ने विशेष सहयोग किया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version