शराब कारोबारी को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा: थानाध्यक्ष द्वारा छापेमारी

Aanchal Singh

बिहार संवाददाता- विनोद कुमार

  • साठी पुलिस ने15 लीटर देसी चूलाई शराब के साथ बाप बेटे को किया गिरफ्तार भेजा जेल।

Bihar: बिहार के बेतिया से एक खबर सामने आ रही है। सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी 2016 से लागू की है और नियमो में तरह तरह के बदलाव भी किए है। उसके बावजूद भी अपने कारोबार में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है और कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं पुलिस भी इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करते आ रही है लेकिन शराब कारोबारी अपने कारोबार से बाज नहीं आरहे है।ताजा मामला साठी थाना क्षेत्र का है।

Read more : रक्षाबंधन के मौके पर सस्ती डील ऑफर पर मिल रहा ये Smartphone

दो कारोबारी को धर दबोचा

जहां साठी पुलिस ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में समकालीन अभियान के तहत छापेमारी की।छापेमारी के दौरान 15 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ दो कारोबारी को धर दबोचा है। वही इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत 15 लीटर देशी जुलाई शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।

शराब कारोबारी किसी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा

भिखारी धानगड उम्र 47 वर्ष पिता स्वर्गीय मंगल धानगड, अजय माझी उम्र 27वर्ष पिता भिखारी धनगड़ दोनो को निवास स्थान रायबरवा धनगड़ टोली से गिरफ्तार कर रविवार को बेतिया न्यायालय भेज दिया गया है। वही थानाध्यक द्वारा यह भी बताया गया कि शराब कारोबारी अपने कारोबार को जितना भी तरह तरह के हथकंडे अपना ले लेकिन शराब कारोबारी को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा। वही इस छापेमारी को लेकर कारोबारी में हड़कंप मच गई है।वही छापेमारी अभियान में शामिल दरोगा अरविंद कुमार सिंह, पीएसआई जैसल कुमार, दरोगा आलोक कुमार राय, चौकीदार विनोद यादव , मनोज कुमार, धुरुप यादव आदि पुलिस बल मौजूद रहे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version