Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों में सीट बंटवारे के बाद अब उम्मीदवारों की घोषणा का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपनी 29 में से 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक इन प्रत्याशियों की सूची बुधवार शाम तक औपचारिक रूप से जारी की जा सकती है।
चिराग पासवान को एनडीए से मिलीं 29 सीटें
एनडीए में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को कुल 29 सीटें मिली हैं। पार्टी इन सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कुछ सीटों पर उम्मीदवारों को सिंबल भी जारी कर दिया गया है, जबकि शेष सीटों पर नामों पर अंतिम मुहर लगाई जा रही है।

घोषित 14 प्रत्याशियों की सूची
अब तक सामने आए 14 प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है:
गोविंदगंज – राजू तिवारी
साहेबपुर कमाल – सुरेंद्र विवेक
बखरी – संजय पासवान
कस्बा – शंकर झा
ओबरा – प्रकाश चंद्र
ब्रह्मपुर – हुलास पांडे
बेलसंड – अमित रानू
मखदुमपुर – रानी कुमारी
फतुहा – रणधीर यादव
डेहरी – सोनू सिंह
नाथनगर – मिथुन यादव
सुगौली – पंकज पांडे
सिमरी बख्तियारपुर – संजय सिंह
गड़खा – सीमांत मृणाल
महुआ – संजय सिंह
पार्टी की रणनीति साफ है नए और जमीनी नेताओं को मौका देकर संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करना। चिराग पासवान खुद भी हर सीट पर फीडबैक लेने के बाद उम्मीदवारों का चयन कर रहे हैं।
इन सीटों पर अभी चल रही चर्चा
बाकी की 15 सीटों दरौली, पालीगंज, बख्तियारपुर, परबत्ता, बलरामपुर, बोचहा, बोधगया, बहादुरगंज, मढ़ौरा, गोविंदपुर, चेनारी, शेरघाटी, मनेर और एक अन्य सीट पर पार्टी में विचार-विमर्श का दौर जारी है। जल्द ही इन पर भी नामों की घोषणा होने की संभावना है।
चिराग की अग्निपरीक्षा
यह चुनाव चिराग पासवान के लिए काफी अहम माना जा रहा है। पिता रामविलास पासवान की विरासत को संभालते हुए वे अपनी सियासी पकड़ को और मजबूत करना चाहते हैं। 2020 के चुनाव में अकेले लड़ने के बाद इस बार वे एनडीए के साथ मिलकर मैदान में हैं, जिससे पार्टी को रणनीतिक बढ़त मिलने की उम्मीद है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है। लोजपा (रामविलास) की यह पहली बड़ी सूची बताती है कि पार्टी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि शेष 14 सीटों पर किसे मौका मिलता है और यह गठबंधन बिहार में क्या नया समीकरण बनाता है।
Read More : Bihar Election 2025: ओपी राजभर की बीजेपी को खुली चुनौती, सुभासपा ने बिहार में 47 उम्मीदवार उतारे

