LK Advani Rath Yatra: आडवाणी की रथ यात्रा को उड़ाने की साजिश, 30 साल बाद आतंकी सिद्दीकी गिरफ्तार

Chandan Das

LK Advani Rath Yatra :  तीन दशक पहले आतंकियों ने लालकृष्ण आडवाणी की बहुचर्चित रथ यात्रा पर हमला करने की साजिश रची थी। उस घटना की 30 साल तक जांच करने के बाद तमिलनाडु के आतंकवाद निरोधक विभाग ने अबू बकर सिद्दीकी नामक आतंकी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मदुरै में उस रथ यात्रा के दौरान पाइप बम से पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी को मारने की साजिश रची गई थी।

5 लाख रुपये का था इनाम

पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह आतंकी सिद्दीकी दक्षिण भारत में हुए कई बम धमाकों में शामिल है। तमिलनाडु का आतंकवाद निरोधक विभाग कई सालों से इसकी तलाश कर रहा था। हाल ही में जांचकर्ताओं को सूचना मिली कि वह आंध्र प्रदेश के अन्नामैया जिले में छिपा हुआ है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू की। सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके साथ मोहम्मद अली उर्फ ​​मंसूर को भी गिरफ्तार किया गया। 60 वर्षीय इस सिद्दीकी के सिर पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था।

कई आतंकी हमलों में शामिल

पुलिस के मुताबिक सिद्दीकी दक्षिण में हुए कई आतंकी हमलों में सीधे तौर पर शामिल है। 1995 में चिंताद्रिपेट में हिंदू मुन्नानी कार्यालय में विस्फोट, उसी वर्ष नागौर में पार्सल बम में दक्षिणपंथी नेता टी. मुथुकृष्णन की हत्या, तथा 1999 में एग्मोर में चेन्नई पुलिस आयुक्त कार्यालय पर बम हमला और तिरुचिरापल्ली, कोयंबटूर तथा केरल में छह अन्य बम विस्फोट। तीन दशक बाद भी इस आतंकवादी की गिरफ्तारी आतंकवाद निरोधी विंग के लिए एक बड़ी सफलता मानी जाती है।

Read More : 2023 Parliament breach case: संसद पर ‘गैस बम’ से हमला! प्रदर्शनकारियों को दो साल बाद मिली जमानत

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version